दिल्ली : मोबाइल टावर उपकरण चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में टावरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी के पुलिस ने लगभग 77 मामले दर्ज किए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक रिसीवर है. इस गैंग के पकड़े जाने से इस तरह की चोरी के 19 मामले सुलझे हैं. क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक Reliance Jio Infocomm Ltd. की तरफ से एक शिकायत आई जिसमें कहा गया कि "पिछले 5-6 महीनों में Jio टावर्स से RRH, राउटर, बैटरी और OLT जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी के मामले बढ़ रहे हैं ये सब पोस्ट लॉकडाउन 2020 और वर्तमान लॉकडाउन 2021 के दौरान हुआ है." इन टावरों से पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी के पुलिस ने लगभग 77 मामले दर्ज किए हैं.

इस मामले में पुलिस टीम ने 10 अगस्त को दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके गोदाम में छापेमारी की. उसके गोदाम से JIO टेलीकॉम कंपनी के OLT डिवाइस, CDU कार्ड, OLT चेसिस जैसे उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए गए. ये उपकरण अलग अलग जिओ मोबाइल टावर साइटों से चुराए गए थे, जिसके संबंध में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में लगभग 20 मामले दर्ज हैं.

आरोपी मुमतियाज से पूछताछ में पता चला कि कुछ JIO मोबाइल टावर के संचालन में शामिल कुछ कर्मचारी जैसे पुनीत, सोनू खान, सलमान भी इस गैंग में शामिल हैं. चूंकि वे कर्मचारी हर रोज के JIO टॉवर के उपकरणों को चेक करने आते थे इसलिए वे बिना किसी डर के टॉवर साइटों से उपकरण, कार्ड और अन्य सामान चुरा लेते और फिर बहुत कम कीमत पर बेच देते थे. मुमतियाज  उन उपकरणों को अपना मुनाफा बनाकर अन्य कबाड़ डीलरों को बेच देता था. इसके बाद पुलिस ने 28 अगस्त को ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले पुनीत को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर उसके साथी रवि अग्रवाल और सोनू खान को गिरफ्तार कर लिया गया. मुमतियाज़ के गोदाम से 32 टावरों के उपकरण मिले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी