CCTV में कैद : दीवार पर पेशाब किया तो विवाद में युवक को चाकुओं से गोदकर मार डाला, 4 अरेस्ट

11 अगस्त को मालवीय नगर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के एक युवक पर पत्थर फेंकते, उसका पीछा करते और फिर सरेआम चाकू मारते हुए नज़र आये थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में होटल मैनेजमेंट कर चुके मयंक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह दीवार पर पेशाब करने को लेकर झगड़ा था. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस के मुताबिक ये झगड़ा उस वक़्त शुरू हुआ जब मयंक एक दीवार पर यूरिनेट कर रहा था और आरोपी की मां ने उसे टोका. जिसके बाद मयंक ने उनको भला बुरा कहना शुरू कर दिया और झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी मनीष ने अपने तीन दोस्तों को साथ लेकर मयंक की चाकू मारकर हत्या कर दी. 

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू बरामद कर लिया है.

गाजियाबाद में महिला ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव ट्राली बैग में डाला, लाश ठिकाने लगाते समय हुई गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

11 अगस्त को मालवीय नगर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के एक युवक पर पत्थर फेंकते, उसका पीछा करते और फिर सरेआम चाकू मारते हुए नज़र आये थे. पुलिस को हॉस्पिटल से पता लगा की चाकू मारकर 25 साल के मयंक पंवार नाम के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी मनीष, राहुल, आशीष और सूरज की पहचान कर पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया फिर बवाना से मुख्य आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया.

Advertisement

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुआ झगड़ा, छुरे से किए गए हमले में एक घायल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पास के एक किले में बैठकर शराब पी रहे थे. उसी वक्त मयंक पंवार ने दीवार पर पेशाब कर दिया. जिसके बाद मनीष की मां ने ऐसा करने से मना किया. मयंक के साथ उसका दोस्त विकास भी था. मयंक ने मनीष की मां को गाली दी, जिसके बाद मनीष ने भी मयंक को गाली दी. इसके बाद मयंक ने मनीष को थप्पड़ जड़ दिया. फिर मनीष ने अपने तीन दोस्तों को बुलाया और पहले उन्होंने मयंक पर पत्थर फेंके. इस दौरान विकास दूसरी तरफ भाग गया जबकि मयंक पार्क की तरफ भागा. मनीष और उसके दोस्तों ने मयंक का पीछा किया और पकड़ लिया और मनीष ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article