दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में फ्लैट में मां-बेटी का मिला शव, हत्या की आशंका

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है और कुछ सुराग मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुधवार को 64 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी के शव उनके फ्लैट में मिले, जिस पर चोट के निशान थे. पुलिस को संदेह है कि उनकी हत्या की गई है. मृतकों की पहचान आकाशवाणी की सेवानिवृत्त अधिकारी राजरानी लाल और उनकी बेटी गिन्नी करार (30) के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार एक पड़ोसी ने कृष्णा नगर के ई ब्लॉक में एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से गंध आने की शिकायत करते हुए बुधवार रात 8 बजे पीसीआर को फोन किया, जिसके बाद एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है और कुछ सुराग मिले हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk 2025: Gaza के लिए उठी आवाज, Palestine के हालात की झलक, करबला से NDTV ग्राउंड रिपोर्ट
Topics mentioned in this article