वो, मां और मर्डर... जायदाद के लोभ में बेटी ने की मां की हत्या; अपराध का साथी प्रेमी भी गिरफ्तार

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने झूठी कहानी रचने की कोशिश की. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ इलाके में एक लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के मुताबिक 16 अगस्त को नजफगढ़ इलाके से एक लड़की ने पीसीआर कॉल कर बताया कि उसके घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मोनिका नाम की लड़की ने बताया कि इस घर में उसकी मां 58 साल की सुमित्रा रहती है. 15 अगस्त को जब वो आई थी तब उसकी मां ठीक थी, लेकिन अब वो दरवाजा नहीं खोल रही है.

पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो बेड पर सुमित्रा का शव बिस्तर पर पड़ा था. उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे. उनके मुंह से भी खून निकल रहा था. पुलिस ने जब घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो 16 अगस्त की सुबह करीब 2:18 बजे एक महिला के साथ 2 लोग आते हुए दिखाई दिए. तस्वीरों में महिला की पहचान मोनिका के तौर पर हुई. पुलिस ने हत्या के आरोप में मोनिका उसके प्रेमी नवीन कुमार और उसके दोस्त योगेश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक मोनिका अपनी मां की पैतृक संपत्ति हड़पना चाहती थी. ये संपत्ति उसके मां के नाम थी. इसलिए उसने मां की हत्या कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

इस मर्ज का क्या इलाज? कोलकाता की डॉक्टर बेटी से दरिंदगी और अब इन 4 घटनाओं से शर्म से झुक रहा सिर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali में तबाही का मंजर, हर्षिल का हेलीपैड बना विशाल झील! | Kachehri With Shubhankar Mishra | IMD
Topics mentioned in this article