दिल्ली पुलिस के घूसखोर ASI के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, लाखों रिश्वत लेते दबोचा, ASP भी नपे

गिरफ्तार आरोपी एएसआई दुष्यंत गौतम है. जबकि जिस एसीपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ है उसका नाम बृजपाल है, जो कि नारकोटिक्स ब्रांच में तैनात है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गिरफ्तार आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. (प्रतिकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

सीबीआई ने 7.89 लाख की रिश्वत लेते हुए पर दिल्ली पुलिस के एएसआई को गिरफ्तार किया है. साथ ही पूरे मामले में केंद्रीय एजेंसी ने एसीपी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.  सीबीआई ने एक शिकायतकर्ता से 7.89 लाख रु. की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक को गिरफ्तार किया है और एक एसीपी के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

सीबीआई के मुताबिक शिकायत में यह आरोप था कि भलस्वा पुलिस स्टेशन, दिल्ली में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता की पत्नी को राहत देने के लिए दिल्ली पुलिस के एसीपी ने एएसआई के जरिए 15 लाख रुपये की मांग की. 

इस शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और सहायक उप-निरीक्षक  को शिकायतकर्ता से 7.89 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दौरान पकड़ा. दिल्ली और फरीदाबाद स्थित आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई। इस मामले में जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

गिरफ्तार आरोपी एएसआई दुष्यंत गौतम है. जबकि जिस एसीपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ है उसका नाम बृजपाल है, जो कि नारकोटिक्स ब्रांच में तैनात है. 

यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात

केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार

VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article