बिहार : स्‍कूल जा रही लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट कर जमीन में जिंदा दफनाया

पीड़िता की मां ने बताया कि जब उनकी बेटी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचलों ने उसे बेरहमी से पीटा और जमीन में गाड़ने की कोशिश की. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (प्रतीकात्‍मक)
पटना:

बिहार (Bihar) के नालंदा में मनचलों ने स्‍कूल जा रही एक लड़की के साथ जमकर मारपीट की है. दरअसल, लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया था, जिसके बाद मनचलों ने उसे पीटा और फिर मिट्टी खोदकर जिंदा दफनाने की भी कोशिश की. लड़की को विम्‍स पावापुरी में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना सरमेरा थाना क्षेत्र सोनबरसा खंधा की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. 

घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि वह सुबह घर से नाश्ता कर स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन गाड़ी छूट गई तो पैदल ही स्कूल के लिए निकल पड़ी. कुछ दूर आगे जाने के बाद कुछ मनचले उसका पीछाकर छेड़खानी करने लगे. जब उसने विरोध किया तो मनचलों ने बेरहमी से उसे पीटा और सोनबरसा खंधा में जमीन में गाड़ने की कोशिश की. 

उन्‍होंने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति वहां से गुजर रहे थे, उन्‍होंने स्‍कूल बैग से डायरी निकाली और उसमें लिखे एड्रेस पर परिजनों को सूचना दी. उसे मिट्टी से बाहर निकाला गया तो लड़की के चेहरे पर जख्‍म के गहरे निशान थे और चेहरे पर सूजन आ गई थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाज़ुक हालात में विम्स रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. 

पीड़िता सरमेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की गई है, जिससे जिससे लड़की जख्‍मी हो गई और उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली: रानी बाग हत्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में की थी प्रेमिका की हत्या
* दिल्ली: बीच सड़क पर युवक की पिटाई, बदमाशों ने लाठी से किया वार, देखें वीडियो
* नोएडा में यू-ट्यूबर की सात लोगों ने पीट-पीट कर की हत्या, मर्डर से पहले पिलाई गई थी शराब

Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट
Topics mentioned in this article