बलिया : कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के अधिकारी को पीटा, केस दर्ज

बलिया (Ballia) में बिजली का कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग (Electricity department) के अवर अभियंता को विद्युत उपभोक्ता ने पीट दिया. विभाग अधिकारी पर उपभेक्ता ने असलहा तान दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बलिया में कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के अधिकारी को पीटा.
बलिया:

बलिया (Ballia) में बिजली का कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग (Electricity department) के अवर अभियंता को विद्युत उपभोक्ता ने पीट दिया. विभाग के अधिकारी पर उपभेक्ता ने असलहा तान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इस मामले में जिलाधिकारी ने विद्युत उपभोक्ता का असलहा लाइसेंस निरस्त करने का आदेश भी दे दिया है. दरअसल सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में बिजली विभाग के अवर अभियंता तारकेश्वर यादव अपने कर्मचारियों के साथ सोने का कारोबार करने वाले अमरेंद्र बाबू के घर की बिजली काटने गए थे. लेकिन अमरेंद्र बाबू को अपने घर का बिजली कनेक्शन काटना नागवार गुजरा और उन्होंने कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए अवर अभियंता पर असलहा तान दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे, जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल का कहना है कि बिजली उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके असलहा के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :  

तेलंगाना : सिंकदराबाद के ई-स्कूटर शोरूम में आग लगने से 8 की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry
Topics mentioned in this article