85 लाख में अमेरिका जाने का सौदा, नकली पासपोर्ट से अरमानों पर फिरा पानी, एजेंट गिरफ्तार

दोनों महिलाओं ने कबूला कि वे अमेरिका जाना चाहती थीं और उन्होंने 85 लाख रुपये में एजेंट पिंटू पटेल के जरिए यह गैरकानूनी रास्ता अपनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन टीम की सतर्कता से एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. यहां दो महिला यात्रियों को नकली पासपोर्ट के जरिए कनाडा भेजने की कोशिश की जा रही थी. मामले में दिल्ली पुलिस ने गुजरात के एक एजेंट संदीप पटेल उर्फ पिंटू पटेल को गिरफ्तार किया है. 10-11 जून की रात दो महिलाएं किरणजीत कौर और नवनीत कौर के नाम से जारी भारतीय पासपोर्ट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं, जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके दस्तावेज जांचे, तो पता चला कि दोनों पासपोर्ट में फोटो बदले हुए हैं और वीज़ा भी फर्जी लग रहे हैं.

अमेरिका जाने के लिए दिए 85 लाख

पूछताछ में महिलाओं की असली पहचान सामने आई. एक महिला की पहचान मेहसाणा गुजरात की रहने वाली निधिबेन पटेल जबकि दूसरी अहमदाबाद की रहने वो कृपा दरजी थी. दोनों ने कबूला कि वे अमेरिका जाना चाहती थीं और उन्होंने 85 लाख रुपये में एजेंट पिंटू पटेल के जरिए यह गैरकानूनी रास्ता अपनाया. महिलाओं ने बताया कि उन्हें अहमदाबाद से पुणे भेजा गया, जहां उन्हें एक होटल में रुकवाया गया. वहीं उन्हें फर्जी पासपोर्ट दिए. फिर पुणे से दिल्ली लाकर कनाडा की फ्लाइट में बैठाया गया.

फर्जी दस्तावेज बना लोगों को भेजा जा रहा विदेश

लेकिन एयरलाइन स्टाफ की सतर्कता से बोर्डिंग गेट पर ही उनका फर्जीवाड़ा पकड़ लिया गया. पूछताछ में एजेंट ने माना कि वह पिछले 2-3 साल से फर्जी दस्तावेज बनवाकर लोगों को विदेश भेजने के धंधे में लगा है. अब पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य एजेंटों, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह और पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है. बैंक खातों की जांच और अन्य संभावित मामलों में भी उसकी भूमिका खंगाली जा रही है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: नरसंहार का खूनी मंजर, सच कितना अंदर? | Sambhal News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article