दो शहर, दो कत्ल: जानिए डिब्रूगढ़ और गुरुग्राम में कैसे हुई रिश्तों की खौफनाक हत्या

भारत में घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवादों की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन जब ये विवाद हत्या तक पहुंच जाएं, तो समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी के तौर पर होती है. असम और गुरुग्राम की घटना ने समाज को झकझोर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के डिब्रूगढ़ में कारोबारी उत्तम गोगोई की हत्या की साजिश उनकी पत्नी, बेटी और दो अन्य लोगों ने रची थी
  • हत्या की योजना में परिवार के अंदर चल रहे संपत्ति विवाद और लंबे समय से तनाव मुख्य कारण थे
  • गुरुग्राम में महिला ने यूट्यूब पर हत्या संबंधी वीडियो देखकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत की गलियों और घरों में, जहां रिश्तों की नींव प्यार और विश्वास पर टिकी होती है, वहां कई बार स्याह साये भी पनपते हैं. घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह की वो आग, जो चुपके से जलती है और कभी-कभी हत्या की ठंडी साजिश में तब्दील हो जाती है.  हाल ही में असम के डिब्रूगढ़ और हरियाणा के गुरुग्राम से दो ऐसी खौफनाक वारदातें सामने आई हैं, जिन्होंने न सिर्फ समाज को झकझोरा, बल्कि इंसानियत के चेहरे पर कालिख पोत दी. इन दोनों मामलों में एक ही कड़वी सच्चाई उभरकर आई प्यार की आड़ में पल रहे निजी स्वार्थ और अवैध संबंधों ने रिश्तों की मर्यादा को रौंद डाला. 

साजिश इतनी शातिराना थी कि पुलिस भी पहले हक्का-बक्का रह गई. दूसरी ओर, गुरुग्राम की चकाचौंध भरी दुनिया में, जहां ऊंची इमारतें और आलीशान जिंदगी के पीछे अंधेरे राज छिपे होते हैं, एक और पत्नी ने अपने ही हमसफर को मौत के घाट उतार दिया. दोनों वारदातों का ताना-बाना अलग था, मगर मकसद एक नफरत, लालच और वासना का वो जहरीला कॉकटेल, जिसने दो जिंदगियों को लील लिया.

कारोबारी उत्तम गोगोई की हत्या में पत्नी और बेटी समेत चार गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ के चर्चित कारोबारी उत्तम गोगोई की हत्या ने पूरे असम को झकझोर कर रख दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या की साजिश खुद उनकी पत्नी ने रची थी. इस साजिश में उनकी बेटी और दो अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. 

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले उत्तम गोगोई को घर में ही बेहोश किया और फिर उनकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामला उजागर हो गया. यह मामला न सिर्फ एक हत्या है, बल्कि यह दर्शाता है कि जब पारिवारिक रिश्तों में विश्वास की जगह लालच और नफरत ले लेती है, तो नतीजा कितना भयावह हो सकता है. 

गुरुग्राम में यूट्यूब पर हत्या के वीडियो देखकर पति की हत्या की साजिश

गुरुग्राम में सामने आया मामला तो और भी चौंकाने वाला है. यहां एक महिला ने पहले यूट्यूब पर हत्या और सबूत मिटाने के तरीके देखे और फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पड़ोसी रविंदर पर दुष्कर्म और अपहरण की धमकी देने का आरोप लगाया.

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के अनुसार, जब पुलिस ने रविंदर को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि शव मोहम्मदपुर में दफनाया गया है. पुलिस ने आला अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

जांच में यह भी सामने आया कि महिला सोनी देवी और रविंदर के बीच अवैध संबंध थे. उन्होंने एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया था, जिसे सोनी देवी की बेटी ने देख लिया था. डर था कि बेटी यह वीडियो अपने पिता को दिखा देगी, जिससे मामला बिगड़ सकता था. इसी डर के चलते महिला ने हत्या की साजिश रची और रविंदर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

हत्या के बाद शव को दफनाने के लिए रविंदर ने अपने चाचा से गड्ढा खुदवाया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से सोनी देवी को जेल भेज दिया गया और अन्य को रिमांड पर लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: क्‍या आप गलवान में थे? राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार! पढ़ें 5 सख्‍त टिप्‍पणियां

Featured Video Of The Day
Pawan Singh से कितना ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी Jyoti Singh? Bhojpuri | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article