पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाता था ड्रग्स, 8 किलो हेरोइन और पिस्टल के साथ दबोचा गया तस्कर

पुलिस ने कहा कि आरोपी धरमिंदर एक बड़ा तस्कर है और इसके पकड़े जाने से बड़ा नेटवर्क टूटेगा. इस बात की भी जांच की जा रही है कि इससे पहले वो कितनी बार हेरोइन मंगवा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमृतसर:

पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. अमृतसर में पुलिस ने 8 किलो हेरोइन और एक पिस्टल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5 ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ये पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की खेप मंगवाया करता था. आरोपी से पूछताछ में और भी जानकारियां मिलने की संभावना है.

पूछताछ में पता चला है कि तस्कर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की खेप मंगवाकर उसे पंजाब के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाता था. पकड़े गए युवक की पहचान धरमिंदर सिंह के रूप में हुई है.

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि आरोपी हर्षा छीना गांव का रहने वाला है. तस्करी के लिए ये अजनाला सेक्टर का इस्तेमाल कर रहा था. इसके साथी प्रदीप ने ही इसका लिंक पाकिस्तानी तस्करों से करवाया था. प्रदीप को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि आरोपी धरमिंदर एक बड़ा तस्कर है और इसके पकड़े जाने से बड़ा नेटवर्क टूटेगा. आरोपी पर पहले से कोई मुकदमा नहीं है. लेकिन अब इस बात की जांच की जा रही है कि इससे पहले वो कितनी बार हेरोइन मंगवा चुका है. अब तक इसके खिलाफ कोई केस नहीं होने की वजह से ये पुलिस की नजर से बचने में कामयाब रहा.

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return on Earth: 8 दिन का सफर 9 महीने में क्यों हुआ पूरा, समझें क्या थी दिक्कतें