आलिया भट्ट की मैनेजर ने कैसे लगाया उन्हें 77 लाख का चूना, फर्जी बिल ने खोली पोल

पुलिस सूत्रों के अनुसार जनवरी 2025 में इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ तब हुआ, जब वेदिका ने एक इवेंट के बिल का भुगतान करने के लिए आलिया को इनवॉइस भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आलिया भट्ट की कंपनी इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शन से ₹77 लाख की धोखाधड़ी मामले में जुहू पुलिस ने गंभीर जांच शुरू की है.
  • मुख्य आरोपी वेदिका शेट्टी ने अमेरिका में रहने वाले शिवसाई तेजा को कंपनी की गोपनीय जानकारी बिना अनुमति के व्हाट्सएप पर भेजी.
  • वेदिका ने मई 2022 से मार्च 2024 के बीच आलिया के खाते से विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कंपनी इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड से ₹77 लाख की धोखाधड़ी मामले में पुलिस की जांच चल रही है. इस मामले की जांच करते हुए जुहू पुलिस को कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं. इस मामले की मुख्य आरोपी और आलिया की पूर्व मैनेजर वेदिका शेट्टी पर अब गोपनीय जानकारी लीक करने और अवैध बैंक ट्रांजैक्शन जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं.

पुलिस को अब क्या कुछ पता चला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर 2023 में वेदिका अमेरिका में रहने वाले शिवसाई तेजा नामक व्यक्ति के संपर्क में आई थी. उसने व्हाट्सएप के जरिए आलिया भट्ट की कंपनी की कई गोपनीय जानकारियां तेजा को भेजी थीं. यह जानकारी कंपनी और उसके निदेशकों की जानकारी व सहमति के बिना साझा की गई थी. तेजा कौन है और वेदिका से उसका संबंध कैसे बना, इसकी जांच जारी है.

संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन

जांच में सामने आया है कि 2 मई 2022 से 22 मार्च 2024 के बीच वेदिका ने आलिया भट्ट के खाते से विभिन्न लोगों और कंपनियों के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर की-

Advertisement
  • ₹43 लाख सात्विक साहू मेसर्स के खाते में
  • ₹57 हजार सिमी जॉन मेसर्स के खाते में
  • ₹77 हजार शशांक पांडे नामक महिला के खाते में
  • ₹18 लाख चांदनी जितेंद्र प्रसाद दीक्षित के खाते में
  • ₹6 लाख मनीष सुखीज नामक व्यक्ति के नाम

आरोपी ने कंपनी के नाम पर खरीदा लाखों का सामान

आरोपी ने कंपनी के नाम पर करीब ₹4.36 लाख का सामान भी खरीदा और विभिन्न पतों पर भेजा. इतना ही नहीं, ₹2.94 लाख की कीमत के iPhone और iPad भी कंपनी के पैसों से खरीदे गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार जनवरी 2025 में इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ तब हुआ, जब वेदिका ने एक इवेंट के बिल का भुगतान करने के लिए आलिया को इनवॉइस भेजा. संदेह होने पर आलिया ने इनवॉइस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जो कि वेदिका के एक दोस्त का निकला. इसके बाद आलिया ने अपने बैंक खातों का ऑडिट करवाया, जिसमें यह बड़ा घोटाला सामने आया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India