आलिया भट्ट की कंपनी इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शन से ₹77 लाख की धोखाधड़ी मामले में जुहू पुलिस ने गंभीर जांच शुरू की है. मुख्य आरोपी वेदिका शेट्टी ने अमेरिका में रहने वाले शिवसाई तेजा को कंपनी की गोपनीय जानकारी बिना अनुमति के व्हाट्सएप पर भेजी. वेदिका ने मई 2022 से मार्च 2024 के बीच आलिया के खाते से विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए.