'श्रद्धा के शव को सुरक्षित रखने के लिए आफताब ने मंगाई थी 11 किलो ड्राई आइस': चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे

आफताब ने 2021 में ऑनलाइन 2 अंगूठी मंगाई थी. जिसमें से एक अपनी बहन को गिफ्ट की थी. जबकि दूसरी श्रद्धा को दी थी. लेकिन श्रद्धा की हत्या के बाद वो रिंग उसने अपनी नई गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हत्या के अगले 3 दिन तक आरोपी ने 20 लीटर पानी की कुल 16 बॉटल (कुल 320 लीटर) मंगाई थी.
नई दिल्ली:

Shraddha Walkar Murder: श्रद्धा की हत्या के बाद 18 मई, 2022 को आरोपी आफताब ने श्रद्धा के बैंक अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पहले 50 हजार फिर 4 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे. इसके बाद 19 मई को उसने 250 रुपए ट्रांसफर किए थे. फिर 7 जून, 2022 को 6 हजार रुपए ट्रांसफर किए. श्रद्धा हत्या मामले में दायर चार्जशीट के अनुसार आरोपी ने भयंदर की खाड़ी में श्रद्धा की लिपिस्टिक, उसका मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड फेंका था. आरोपी आफताब ने स्कूलिंग उसी इलाके में की थी, इसलिए उसे पता था कि उसमें बहुत गहराई है. जबकि आरी, ब्लेड और चाइनीज चॉपर आया नगर के पास एमजी रोड पर झाड़ियों में फेंके थे. जो की पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैं. आफताब ने चाकू, हथौड़ा और कैंची फ्लैट में ही रखे थे.

श्रद्धा के सिर के बाल एमजी रोड गुरुग्राम से बरामद किए गए हैं. आफताब ने अपना फोन जो उसके पास वारदात के वक्त था, उसे अमेज़न पर उबैदुल्ला नाम के शख्स को बेचा  था. जिसे बरामद कर लिया गया है.

काउंसिल सेशन लिए थे

मुंबई में झगड़े के बाद Dr practi app पर श्रद्धा और आफताब ने काउंसिल सेशन लिए थे. उसका वीडियो और ऑडियो दिल्ली पुलिस को मिला है. आईपी लॉग्स, जीपीएस लोकेशन, बंबल से ये साफ हो गया है कि श्रद्धा के दोनों नंबर उसकी हत्या के बाद छतरपुर में उसी फ्लैट में एक्टिव थे. बंबल एप में श्रद्धा ने पहली बार 13 मई, 2022 को लॉगिन किया था. जबकि आखिरी बार उसकी हत्या के 2 दिन बाद 20 मई, 2022 को लॉगिन किया गया था.

Advertisement

आफताब ने 2021 में ऑनलाइन 2 अंगूठी मंगाई थी. जिसमें से एक अपनी बहन को गिफ्ट की थी. जबकि दूसरी श्रद्धा को दी थी. लेकिन श्रद्धा की हत्या के बाद वो रिंग उसने अपनी नई गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दी थी. जो कि बरामद की जा चुकी है. हत्या के बाद 1 जून, 2022 से लेकर 8 जून, 2022 तक श्रद्धा और आफताब के मोबाइल की लोकेशन मुंबई में एक साथ मिला था. श्रद्धा का मोबाइल उस वक्त आफताब के पास था. फिर 10 जून, 2022 से 19 जून, 2022 तक लोकेशन दिल्ली में मिली.

Advertisement

श्रद्धा के मोबाइल से 18 मई के बाद कोई आउटगोइंग कॉल नहीं हुई. उसके मोबाइल पर आखिरी कॉल 20 मई को आई और आखिरी मैसेज 26 मई को आया. उसके बाद  फोन एक्टिव नहीं था. श्रद्धा का एक दूसरा नंबर 12 मई ,2022 तक ही एक्टिव था.

Advertisement

शव के लिए ड्राई आइस मंगाई थी

आरोपी ने श्रद्धा के शव को सुरक्षित रखने के लिए 11 किलो ड्राई आइस मंगाई थी. हत्या के अगले 3 दिन तक आरोपी ने 20 लीटर पानी की कुल 16 बॉटल (कुल 320 लीटर) मंगाई थी. 13 हड्डियों में से केवल 1 हड्डी का श्रद्धा के डीएनए से मिलान हुआ है. साथ ही जो बाल मिले उनका डीएनए भी श्रद्धा से मिला है. फिर 9 हड्डियों की जांच हुई उनका डीएनए श्रद्धा का मिला. फ्रिज में मिले खून के धब्बे, घर के बाथरूम और किचन में मिले खून के धब्बों का डीएनए श्रद्धा के पिता से मिला है.

Advertisement

आफताब कितना शातिर था, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि हत्या के बाद उसने इंस्टाग्राम और फोन पर लोगों को बताया श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है. काफी दिन तक वो श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर श्रद्धा बनकर बात करता रहा. उसने हत्या के बाद अपनी एक दूसरी गर्लफ्रेंड से कहा कि श्रद्धा से उसका झगड़ा हों गया है. वो उससे बात करे, उस लड़की ने श्रद्धा के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था. फिर उस लड़की ने श्रद्धा के वॉट्स एप पर मैसेज किया था. जिसका जवाब आया था कि मेरा आफताब से झगड़ा हो गया हैं और मैंने उससे हमेशा के लिए रिलेशन खत्म कर दिया और ऋषिकेश जा रही हूं और दिल्ली कभी नहीं आउंगी.

दरअसल ये मैसेज आफताब श्रद्धा बनकर कर रहा था. जिससे आगे अगर पुलिस जांच करे तो यही साबित हो की श्रद्धा खुद चली गई थी.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats
Topics mentioned in this article