त्रिपुरा में 15 साल के लड़के ने अपने परिवार के चार सदस्यों का किया मर्डर

कमलपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रमेश यादव ने कहा, "रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि एक घर के बाहर एक गड्ढे से एक शव बरामद हुआ है. जब हमने मौके पर पहुंचकर खुदाई की तो हमारी टीम को कुल चार शव मिले. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी एक ही परिवार से हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना त्रिपुरा के धलाई जिले के दुरई शिब बारी गांव की है. (सांकेतिक तस्वीर)
धलाई:

त्रिपुरा के धलाई जिले में एक 15 वर्षीय लड़के ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी है. घटना त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर थाना क्षेत्र के दुरई शिब बारी गांव की है. मृतकों की पहचान बादल देबनाथ (70), सुमिता देबनाथ (32), सुपर्णा देबनाथ (10) और रेखा देब (42) के रूप में हुई है.

कमलपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रमेश यादव ने कहा, "रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि एक घर के बाहर एक गड्ढे से एक शव बरामद हुआ है. जब हमने मौके पर पहुंचकर खुदाई की तो हमारी टीम को कुल चार शव मिले. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी एक ही परिवार से हैं. आरोपी नाबालिग है और एक ही परिवार का है. आरोपी हमारी हिरासत में है, "

ये भी पढ़ें : IB के रिटायर्ड अधिकारी को बिना नंबर प्लेट वाली कार ने मारी थी टक्कर, हत्या का केस दर्ज, CCTV फुटेज से खुला राज

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Mercedes-Benz G 580 के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji | EQ Technology