भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) चौका!

9.5 ओवर (1 रन) विकटों के बीच रखी गई गेंद| बैक फुट से गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन मिल गया|

9.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया और गैप से एक रन हासिल किया है|

9.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर डाली गई छोटी गेंद|बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया है|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|

9.1 ओवर (2 रन) दो रन आसानी से मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की फुल गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेला| नॉन स्ट्राइकर एंड की विकटों से टकराते हुए लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से ऑन साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद को शुभमन गिल ने मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया| फील्डर ने वहां पर अपने दाँए ओर डाईव लगाया और गेंद को पकड़ने के बाद सीधा गेंदबाज़ के हाथों में थ्रो किया| रन लेने का मौका नहीं बन सका|

8.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने अपना खाता खोला!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

8.2 ओवर (0 रन) आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|

अभिषेक शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

8.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ब्रायन जॉन बेनेट बोल्ड सिकंदर रजा| 67 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| यशस्वी जयसवाल 36 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम को दिलाया ब्रेक थ्रू जिसकी उन्हें सख्त दरकार थी| विकेट लाइन पर डाली गई ऑफ़ स्पिन गेंद जयसवाल ने उसपर स्विच हिट शॉट लगाने का मन बनाया और उसके लिए गए| गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क नहीं हो सका और बल्ले के टो एंड को लगकर पॉइंट फील्डर के हाथों में चली गई गेंद जिसे बड़े आराम से लपक लिया गया| 67/1 भारत|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

7.5 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट बाउंड्री पर फील्डर से मिस फील्ड हुई और एक की जगह दो रन मिल गया| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ जयसवाल ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे को फील्ड में सुधार करने की ज़रुरत होगी|

7.4 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर उसे लपकने के लिए आगे आये लेकिन लेट हो गए| गेंद उनके आगे टप्पा खा गई और जयसवाल को भाग्य का साथ मिल गया| लैप शॉट खेलना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन कम गति की वजह से शॉट को मिस टाइम कर बैठे थे|

7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! सीमा रेखा पर फील्डर इस कैच को मिस जज कर बैठे| शायद धूप की वजह से गेंद की लाइन में खुद को नहीं ला सके इस वजह से बाउंड्री के लिए निकल गई गेंद| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

7.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! पैड्स पर आई गेंद को फ्लिक करने गए| बीट हुए और शरीर से लगकर कीपर की तरफ गई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया है| 59/0 भारत|

6.5 ओवर (1 रन) डाउन द ट्रैक!! विकेट लाइन के थोड़ा बाहर डाली गई थी गेंद| इस गेंद को आगे आकर कवर्स की तरफ लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| हालाँकि ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई थी गेंद| एक ही रन मिला|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल से इस बार काम चलाया है| पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से सिंगल हासिल किया है|

6.3 ओवर (1 रन) कैरम बॉल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इस बार कट शॉट लगाने गए थे यशस्वी लेकिन लाइन और उछाल से चकमा खाए| कोई रन नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर की समाप्ति के बाद 55/0 है भारत| ऐसे में दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| जिसमे यशस्वी जयसवाल ने एक तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ की है जबकि उनका पूरा साथ दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल ने दिया है| ऐसे में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा को पहली विकेट की तलाश होगी|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| शान्र्प इन स्विंगर गेंद| पड़ने के बाद अंदर आई| डिफेंड करने गए लेकिन इन साइड एज लेकर पैड्स से लगी और वहीँ पर रह गई| कोई रन नहीं हुआ| 6 के बाद 55/0 भारत|

5.5 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

5.4 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा| ये गेंदबाज़ अभी तक इस श्रृंखला में कमाल का प्रदर्शन करता हुआ दिखा है|

5.3 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ जयसवाल को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी मुजराबानी द्वारा, देखकर मज़ा आ गया|

5.2 ओवर (0 रन) टैप एंड रन का प्रयास लेकिन असफल हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

5.1 ओवर (0 रन) टी20 में लीव, ये काफी कम देखने को मिलता है| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| बाकी का काम कीपर ने किया है|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: Tejashwi Yadav को Election Commission ने भेजा Notice