राष्ट्रगान से पहले कप्तान केएल राहुल के अंदाज ने जीता दिल, करोड़ों फैंस बोले, वाह राहुल वाह, video हो रहा वायरल

Zimbabwe vs India, 1st ODI: जिसने भी केएल राहुल (KL Rahul) का यह वीडियो देखा, उसका इस बल्लेबाज के प्रति सम्मान बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Zimbabwe vs India, 1st ODI: KL Rahul को लेकर फैंस चर्चा कर रहे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केएल राहुल से सीखिए तिरंगे का सम्मान !
  • "हमें आप पर गर्व है"
  • केएल राहुल का बच्चों को संदेश!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Zimbabwe vs India, 1st ODI: जिंबाब्वे के खिलाफ वीरवार से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच से लंबे समय तक चोटिल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने वापसी की. केएल राहुल मैच में पारी की शुरुआत करने तो नहीं उतरे, लेकिन उनकी एक अदा मैच खत्म होने के बाद तक करोड़ों भारतीय फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रही. वास्तव में केएल राहुल (KL Rahul & national anthem) ने कुछ ऐसा किया, जो करोड़ों भारतीयों को मैसेज देखा. और जिसने भी केएल राहुल के इस अंदाज को देखा, वह वाह-वाह कर उठा.

दरअसल हुआ यह है कि टॉस के बाद जब दोनों ही टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए एकत्रित हुईं, तो केएल राहुल बबलगम चबाते हुए मैदान पर पहुंचे. और कतार में भी लग गए, लेकिन जैसे ही देश के राष्ट्रगान होने की घोषणा हुई, तो केएल ने तुरंत ही हाथ से बबलगम को मुंह से बाहर निकल लिया और वह एकदम से सावधान की मु्द्रा में आ गए. केएल का यह अंदाज कैमरों में कैद हो गया. और जल्द ही बाहर भी आ गया और देखते ही देखते यह  सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो गया और अभी तक हो रहा है. 

Advertisement

फैंस केएल को सराह रहे हैं

हमें आप पर गर्व है..ऐसे संदेशों की भरमार है

Advertisement

जब सराहने वाली बात होगी, तो हर कोई सराहेगा

Advertisement

केएल के इस अंदाज ने करोडों देशवासियों और फैंस को संदेश दिया है कि आपको अपने देश के राष्ट्रगान का सम्मान हर हाल में करना चाहिए. आप किसी भी तरह के हालात में क्यों न फंसे हों, लेकिन जब बात राष्ट्रगान की आती है, तो आपको तमाम बातों को भूलकर वह करना चाहिए, जो आपकी ड्यूटी है. और यही केएल राहुल ने किया, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सराह रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

14yearsofViratKohli: किंग कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 14 साल, सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं काटा बवाल- Video

"मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है, सब बेकार की बातें हैं”, Rohit Sharma ने ODI फॉर्मेट को लेकर चल रही बहस को खारिज किया

इस प्रतियोगिता से Neeraj Chopra करेंगे वापसी, अगस्त में यहां होगी चैंपियनशिप, जानिए पूरी डिटेल

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Pradesh Flood | Weather Update | Kolkata Rape Case | Rajnath On Congress