जिम्बाब्वे के खिलाफ बृहस्पतिवार हरारे में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी. टी20 फॉर्मेट में भारत के शीर्ष क्रम का अभिन्न अंग माने जाने वाले राहुल इस सीरीज (India Zimbabwe Series) में अपनी चिर परिचित लय हासिल करने की पूरी कोशिश में होंगे. खेल हर्निया के ऑपरेशन के कारण राहुल दो महीने बाद टीम में लौटे हैं. उनके सामने चुनौती टी20 टीम (Team India) में सलामी बल्लेबाज की भूमिका बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की होगी.
कोच राहुल द्रविड़ और नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजरें सिर्फ राहुल के रनों पर ही नहीं होगी बल्कि वो यह भी देखना चाहेंगे कि रन किस तरह से बने हैं. भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को पहला मैच खेलना है.
हरारे स्पोटर्स क्लब पर जिम्बाब्वे ने 300 और 290 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को हराया है. ऐसे में राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन बड़ी पारियां खेलने की कोशिश में होंगे.
भारत के पास मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज जबकि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला भी हैं.
* ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई!!', मोहम्मद हसनैन के समर्थन में उतरे शोएब अख्तर, स्टोइनिस पर जमकर भड़के
* बाबर आजम ने फिर से मचाई खलबली, नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने-Video
दूसरी ओर बांग्लादेश को हराने के बाद जिम्बाब्वे की कोशिश भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने की होगी. मेजबान को सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा और इनोसेंट केइया से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
एक जमाना था जब जिम्बाब्वे के पास फ्लावर बंधु (ग्रांट और एंडी), हीथ स्ट्रीक, नील जॉनसन, मरे गुडविंस और हेनरी ओलोंगा जैसे खिलाड़ी थे. पिछले दो दशक में देश की तरह जिम्बाब्वे क्रिकेट की दशा भी बेहाल रही है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा.
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा आम तौर पर मेजबान बोर्ड की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में भारत का प्रयास माना जाता रहा है. इन तीन मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकारों से जिम्बाब्वे क्रिकेट की खासी कमाई हो जाएगी.
क्रिकेट की बात करें तो चयनकर्ताओं को बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिलेगा जो 2023 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. भारत के पास इस समय इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं कि तीनों प्रारूपों में भारत तीन अलग अलग टीमें उतार सकता है.
छह महीने बाद टीम में लौटे दीपक चाहर और धीरे धीरे लय हासिल कर रहे कुलदीप पर चयनकर्ताओं की निगाहें होंगी. IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी के पास भी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उस लय को दोहराने का मौका है.
भारत के संभावित XI : केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
टीमें :
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन , रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद.
जिम्बाब्वे : रेजिस चकाबवा (कप्तान), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.
मैच का समय : दोपहर 12:45 से खेला जाएगा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe