Zim vs Ind 4th T20I: "हमने अभी तक इस बारे में कोच...", सीरीज जीत के बाद कप्तान गिल ने कह दी यह बड़ी बात

India vs Zimbabwe: शनिवार को टीम गिल ने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubamn Gill: गिल ने चौथे टी20 में नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली

Shubman Gill makes big statment: मेजबान जिंबाब्वे (Ind vs Zim) के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शनिवार को मेजबानों को दस विकेट से रौंदकर सीरीज को 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत सीरीज का पहला मैच हार गया था, जिस पर काफी शोर मचा था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने अगले तीनों ही मैच जीतकर तमाम सवालों को खत्म कर दिया. चौथे मैच के बाद कप्तान गिल ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना वह बात थी, जिसके बारे में हमने मीटिंग में डिटेल से बात की थी. और जिस अंदाज में हमने जीत हासिल की, उससे मैं बहुत ही खुश हूं. 

गिल ने विराट कोहली का किला किया फतह, बन गए टीम इंडिया के लिए खास कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

गिल ने कहा कि जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में हम ऐसा करने में नाकाम रहे थे, लेकिन चौथे मैच में इसे शानदार अंदाज में अंजाम देना खासा मुश्किल रहा, लेकिन इसके बावजद अभी हमारा काम खत्म नहीं हुआ है. गिल ने टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन टीम है और इस टीम में कई महान खिलाड़ी हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम इस टीम को खासा आगे लेकर जाएंगे. वहीं, रविवार को आखिरी मैच में इलेवन में बदलाव के सवाल पर गिल ने कहा कि अभी तक हमने इस बारे में कोच के साथ विमर्श नहीं किया है. अगर इलेवन में कोई बदलाव होता है, तो हम रविवार को टॉस के समय इसके बारे में बताएंगे. 

Advertisement

बता दें कि भारत ने चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तुषार देशपांडे को अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने का मौका दिया गया. हालांकि, यह उनके लिए थोड़ा निराश करने वाला रहा. तुषार ने एक विकेट तो चटकाया, लेकिन तुषार ने तीन ओवरों में तीस रन जुटाए. बहरहाल, अब जब टीम गिल रविवार को चौथा मैच खेलेगी, तो देखने वाली बात होगी कि भारतीय XI में क्या-क्या बदलाव होंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Crime News: 'महिला गैंग' से बचके! चोरी, ठगी, हनीट्रैप, हत्या...Delhi से Odisha तक 'क्राइम क्वीन' जाल