जिंबाब्वे के खिलाफ भारत ने सोमवार को मेजबानों को तीसरे वनडे मुकाबले में 13 रन से हराकर सीरीज में उसका 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया, लेकिन दिल तो करोड़ों फैंस का चेजिंग के मॉडर्न वनडे मास्टर सिकंदर रजा (Sikandra Raza's fantastic century) ही जीतकर ले गए. एक समय 115 रन बनाने वाले करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की सांसे अटका दी थीं और ऐसा लग रहा था कि भारत मेजबान टीम का सूपड़ा साफ नहीं ही कर पाएगा. सिकंदर आउट हुए, तो जाहिर है कि जीत भी जिंबाब्वे से छिटक गयी, लेकिन अपने 37वां साल में चल रहे रजा ने हार के बावजूद करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. पिछली छह पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरा शतक जड़कर चेजिंग में अपनी मास्टरी दिखाने वाले रजा ने साबित किया कि जब चेजिंग की आती है, तो उन्हें मॉडर्न क्रिकेट वनडे चेजिंग मास्टर कहा जा सकता है. सिकंदर रजा आउट होने के बाद निराश मन और धीमी चाल से पवेलियन में जरूर लौटे, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लिए फैंस का प्यार जमर छलका. आप खुद देखिए. दो राय नहीं, सभी का दिल जीत लिया.
SPECIAL STORY: बेहतरीन शतक के साथ रजा बन गए वेरी स्पेशल रिकॉर्ड के "सिकंदर", पहले कोई नहीं कर सका ऐसा
आप खुद देखिए कि पीछा करने के लिए लक्ष्य क्या था, यह भी न भूलें कि किस नंबर पर रजा खेलने उतरे
फैंस तो दीवाने हो गए हैं रजा के
हर कोई रजा को सराह रहा है...बनता है
यह भी पढ़ें:
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe