IPL 2021: चहल ने पंजाब की नई जर्सी को बताया 'RCB' का, तो केएल राहुल ने दिया करारा जवाब

IPL 2021: आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) नए नाम और नई जर्सी के साथ टूर्नामेंट में उतरी है. अपने पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 91 रन की धमाकेदार पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: चहल को केएल राहुल ने दिया करारा जवाब

IPL 2021: आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) नए नाम और नई जर्सी के साथ टूर्नामेंट में उतरी है. अपने पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 91 रन की धमाकेदार पारी खेली. एक तरफ जहां मैच में पंजाब के बल्लेबाज और संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा तो वहीं, दूसरी ओर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ऩई जर्सी ने भी सुर्खियां बटोरने में सफल रही. दरअसल पंजाब किंग्स के नए जर्सी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना, लोगों ने पंजाब की इस नई जर्सी को आरसीबी की पुरानी जर्सी के जैसा बताया. इतना ही नहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी सोशल मीडिया पर पंजाब की नई जर्सी का मजाक बनाया. 

IPL 2021: चेतन सकारिया ने 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़कर लिया जोरदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हैरान.देखें Video

चहल ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल और क्रिस गेल का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'आरसीबी में स्वागत है लड़के..' चहल के मजाक के बाद पंजाब के कप्तान राहुल ने भी रिएक्ट किया और मजाकिया जवाब देकर फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

केएल राहुल ने चहल के ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हए कमेंट किया और लिखा, '30 को तुम अपनी दूसरी जर्सी पहने चहल..' बता दें कि 30 अप्रैल को आरसीबी और पंजाब की टीम इस सीजन में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में राहुल ने चहल के 30 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में दसरी जर्सी पहनने की सलाह दी है. 

Advertisement

PBKS vs RR: संजू सैमसन का तूफानी शतक, IPL में ऐसा अनोखा कमाल करने वाले इकलौते कप्तान बने

Advertisement

गौरतलब है कि आरसीबी ने पहला मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था तो वहीं पंजाब ने राजस्थान को रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है. पंजाब का अगला मैच अब 16 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ होना है तो वहीं आरसीबी 14 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ अपना दूसरा मैच इस टूर्नामेंट में खेलेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha kumbh 2025: पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ का पहला स्नान, 1.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी | Prayagraj