युजवेंद्र चहल ने तोड़ा शेन वॉर्न का भी रिकार्ड, आज तक कोई स्पिनर राजस्थान रॉयल्स ने लिए नहीं कर सका ऐसा कारनामा

शनिवार को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए. इस मैच में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, राजपक्षे और मयंक अग्रवाल को आउट किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस सीजन में उनके अभी तक 22 विकेट हो गए हैं.
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन से पहले युजवेंद्र चहल को छोड़ने का फैसला किया जबकि मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. शायद इस सीजन में चहल के प्रदर्शन को देखते हुए अपने फैसले पर जरूर पछतावा हो रहा होगा क्योंकि युजवेंद्र चहल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में वे सबसे आगे चल रहे हैं. 

यह पढ़ें- "आपको लगता है कि आप सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा हैं ...", CSK के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने जडेजा के लिए कही बड़ी बात

शनिवार को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए. इस मैच में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, राजपक्षे और मयंक अग्रवाल को आउट किया है . इस सीजन में उनके अभी तक 22 विकेट हो गए हैं. उनके  बाद टीम इंडिया में उन्हीं के साथी कुलदीप यादव का नाम आता है जिनके नाम अभी तक 18 विकेट हैं. युजवेंद्र चहल 20 और उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 सीजन में कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: हे भगवान! संजू सैमसन कितने बदनसीब, सोशल मीडिया पर चर्चा बना अनचाहा रिकॉर्ड


सबसे ज्यादा बार 20 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

  1. युजवेंद्र चहल- 4 बार (2015, 2016, 2020, 2022)
  2. लासिथ मलिंगा- 3 बार(2011, 2012, 2015)
  3. सुनील नारायण- 3 बार(2012, 2013, 2014)

तोड़ा श्रेयस गोपाल का  रिकॉर्ड
राजस्थान  रॉयल्स के लिए एक स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी तक के रिकॉर्ड की बात करें तो श्रेयस गोपाल ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे. द ग्रेट शेन वार्न के नाम 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब युजवेंद्र चहल ने अपने नाम कर लिया है. 

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?