राजस्थान रायल्स ने डेविड वॉर्नर से पूछा- नींबू मिर्च कहां हैं ? VIDEO देख शायद आप भी यही कहेंगे

युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की एक गेंद पर वे किस्मत के धनी रहे गेंद विकेट से टकरा भी गई लेकिन बेल्स नहीं गिरे औऱ आउट होने से बच गए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वॉर्नर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली
नई दिल्ली:

दिल्ली और राजस्थान (DC vs RR) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के शानदार पारी खेली और मिचेश मार्श के साथ मिलकर दिल्ली के लिए मैच को आसान बना दिया था लेकिन युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की एक गेंद पर वे किस्मत के धनी रहे गेंद विकेट से टकरा भी गई लेकिन बेल्स नहीं गिरे औऱ आउट होने से बच गए. 

यह पढ़ें- CSK को लग सकता है एक और बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा हो सकते हैं IPL 2022 से बाहर

युजवेंद्र चहल के एक ओवर में डेविड वॉर्नर का एक कैच भी छूटा था जोस बटलर ने उनको एक कैच छोड़ा था इसके बाद उसी ओवर में वॉर्नर ने एक शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद सीधे विकेट में जाकर लगी लेकिन स्टंप्स में लाइट जलने के बाद भी विकेट नहीं गिरे. 

यह भी पढ़ें- KKR को बड़ा झटका, ब्रेंडन मैकुलम छोड़ेगे Kolkata Knight Riders का साथ, बताई वजह

राजस्थान रॉयल्स ने इस पर डेविड वॉर्नर औऱ युजी चहल का एक फोटो भी शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा कि "निंबू मिर्ची किधर है". मैच में डेविड वॉर्नर औऱ मिचेल मार्श ने मैच को एकतरफा कर दिया अगर डेविड वॉर्नर इस गेंद पर आउट हो गए होते तो शायद मैच दिल्ली के लिए इतना आसान नहीं होता. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर घमासान | NDTV India