Champions trophy 2025: युवराज सिंह ने की भविष्यावणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

Yuvraj Singh on Champions trophy 2025 Winner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ भी होने वाला है. पाकिस्तान और भारत के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Singh Prediction on Champions trophy 2025 Winner

Champions trophy 2025 Winner Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025 in Pakistan and Dubai) फरवरी में खेला जाएगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दुबई और पाकिस्तान कर रही है. पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. 5 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आय़ोजन होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैन्स अभी से बात कर रहे हैं. वहीं. अब भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी राय दी है और उस टीम के बारे में बात की है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. (Yuvraj Singh Prediction on Champions trophy 2025)

 sports.dynamicuae को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है और साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. 

युवराज सिंब ने अपनी बात रखते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कप्तान हैं. रोहित सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. भारत ने उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप फाइनल खेला है. उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है. हां टेस्ट मैच में हार मिली है. देखिए कभी न कभी तो हारेंगे. हम 3-1 से हारे. यह थोड़ा हैरान करने वाला रहा है. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी हैं. भारतीय टीम छोटे फॉर्मेट में विश्व विजेता रही है और सबसे तगड़ी टीम है. मुझे पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी."

युवी ने आगे ये भी कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ी एक जुट होकर खेलेगी. वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम हमेशा से दूसरी टीमों के लिए खतरनाक रही है. चैंपियंस ट्रॉफी का मतलब है मिनी वर्ल्ड कप. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे.  टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी से ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारी करना शुरू कर रहें होंगे. एक बार ये जीत गए तो पुरानी बातें खत्म हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी. रोहित और कोहली इस टूर्नामेंट में अच्छा करने वाले हैं. मुझे पूरा भरोसा है."

Advertisement

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ भी होने वाला है. पाकिस्तान और भारत के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News
Topics mentioned in this article