T20 World Cup के लिए युवराज सिंह ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह

Yuvraj Singh predicts India best XI for T20 World Cup 2024, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगा, इसको लेकर युवराज सिंह ने भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Yuvraj Singh India best XI for T20 World Cup 2024

Yuvraj Singh builds India's best XI for T20 World Cup campaign: भारत के पूर्व  दिग्गज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI for T20 World Cup 2024) का ऐलान किया है. बता दें कि युवी टी-20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर हैं. ऐसे में युवी ने आईसीसी के साथ इंटरव्यू करने के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, इसपर अपनी राय दी है. युवी ने माना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की इलेवन में पंड्या (Hardik Pandya India Playing XI) जरूर होंगे. युवी ने कहा कि, "भले ही आईपीएल में युवी कोई खास नहीं कर पाए हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वो इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ स्पेशल करने वाले हैं.

ये भी पढ़े-  विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

युवी ने अपनी बात रखते हुए कहा, "हार्दिक ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. भारत के लिए उनके इतिहास और उपलब्धियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें इलेवन में जगह मिले. मेरी राय में, उनकी गेंदबाजी क्षमता और फिटनेस का स्तर दोनों ही महत्वपूर्ण होंगे और मुझे लगता है कि वह इस वर्ल्ड कप में वास्तव में कुछ स्पेशल कर सकते हैं. "इसके साथ-साथ युवी ने यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर चुना है.

Advertisement

युवी ने कहा " मुझे लगता है कि युवी और रोहित को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए. विराट नंबर 3 के लिए सही विकल्प हैं. नंबर 3 कोहली की जगह है. इसके बाद अब नंबरं 4 पर सूर्या को भेज सकते हैं. " भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "मैं बाएं हाथ और दाएं हाथ के कुछ संयोजन देखना चाहता हूं क्योंकि हर समय दो संयोजनों में गेंदबाजी करना किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किल होगा."

Advertisement

युवी ने माना है कि भारतीय इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलेगा. इस बारे में युवी ने कहा, "मैं शायद ऋषभ को चुनूंगा,'जाहिर तौर पर संजू भी शानदार फॉर्म में है, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, और मेरा मानना ​​है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी क्षमता है, जो उसने इतिहास में कर दिखाया है, वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मुझे लगता है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता हो सकता है."

Advertisement

इसके अलावा युवी ने शिवम दुबे की जगह को लेकर भी बात की है और कहा, "मुझे लगता है कि शिवम दुबे ने भारत के लिए जो आखिरी टी20 सीरीज खेली थी, उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. और वह आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे लगता कि वह जिस तरह की फॉर्म में है, उसके लिए उन्हें इलेवन में रहना महत्वपूर्ण है. मैं वास्तव में सोचता हूं कि वह मध्य क्रम या निचले मध्य क्रम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं." वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज ने स्पिनर के तौर पर चहल को भारतीय इलेवन में रखने की वकालत की है. युवी ने इसको लेकर अपनी बात रखी और कहा, 

Advertisement

ये भी पढ़े-   विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही IPL में बना देंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ये भी पढ़े-  सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

युजवेंद्र चहल को टीम में देखना अच्छा लगा, क्योंकि वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं,'' विश्व कप के दूसरे भाग में, विकेट धीमे हो सकते हैं इसलिए कुछ गेंदबाजी विकल्प आपके पास होना अच्छा है.   हमारे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज हैं, हमारे पास अर्शदीप सिंह  भी हैं. ऐसा लगता है कि यह वास्तव में मजबूत टीम है लेकिन हमें इसे साबित करना होगा."

युवराज सिंह की संभावित प्लेइंग इलेवन (Yuvraj Singh predicts India best XI for T20 World Cup 2024)

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Featured Video Of The Day
क्या इजरायल आज ज्यादा असुरक्षित है? NDTV वर्ल्ड समिट में इजरायल के राजदूत ने क्या कहा?