यूनुस खान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के 'मैच विनर' खिलाड़ी की भविष्यवाणी की

Younis Khan Predicts Match Winner Of Pakistan For ICC Champions Trophy 2025: यूनुस खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मौजूदा पाकिस्तान के मौजूदा सलामी बल्लेबाज फखर जमान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अहम खिलाड़ी बताया है. उनका मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह पाकिस्तान की टीम को सफलता दिला सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Younis Khan

Younis Khan Predicts Match Winner Of Pakistan For ICC Champions Trophy 2025: पड़ोसी देश पाकिस्तान करीब 29 साल बाद आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है.  पिछली बार पाकिस्तान में साल 1996 में आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. उसके बाद अब पीसीबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी 2025 से हो रहा है. जिसका फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा. 

टूर्नामेंट के आगाज से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मौजूदा सलामी बल्लेबाज फखर जमान को ग्रीन टीम का अहम खिलाड़ी बताया है. उनका मानना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह पाकिस्तान की टीम को सफलता दिला सकते हैं. 

फखर जमान ने 2017 के फाइनल मुकाबले में लगाया था शतक 

बातचीत के दौरान यूनुस ने फखर के निडर बल्लेबाजी की खूब सराहना की. यही नहीं उन्होंने साल 2017 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई उनकी उम्दा शतकीय पारी को भी याद किया. जिसके बदौलत पाकिस्तान की टीम पहली बार प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी. 

क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार यूनुस खान ने कहा, 'फखर जमान एक यादगार पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, जैसा कि अतीत में उन्होंने किया है.'

यूनुस खान को रास आई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम 

यही नहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम की भी सराहना की है. यूनुस ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम काफी संतुलित है. हमारे पास फखर जमान, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी और उच्च गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह टीम के लिए किफायती गेंदबाज साबित होंगे.'

यह भी पढ़ें- जहीर खान ने बताए दुनिया के उन 5 तेज गेंदबाजों के नाम, जिनका कोई नहीं था मुकाबला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Army की वर्दी पर लटके Medals उनको किस सफलता के लिए मिले, जानें क्या है इसका सच | India-Pak
Topics mentioned in this article