हमलावरों में से अधिकांश पिस्तौल से लैस थे और एक के पास एके-47 राइफल थी, उन्होंने बिना उकसावे के गोलियां चलाईं मृतकों में एक ऑनलाइन कार-बुकिंग सेवा का ड्राइवर भी शामिल था, जो हमले के समय वहां से गुजर रहा था दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते संगठित अपराध और अवैध हथियारों की भरमार के कारण गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं