Video: 'देखकर उड़ जायेंगे होश', मैदान में धोनी-धोनी... की ऐसी गूंज, Chepauk स्टेडियम में उमड़ पड़ा दर्शकों का सैलाब

IPL 2023, MS Dhoni Practice in Chepauk Stadium: पिछले सत्र में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तानी सौपी गई थी लेकिन फिर से धोनी (Dhoni Csk Captain) ने आखिरी के कुछ मुकाबले में कप्तानी की थी, लेकिन चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MS Dhoni Practice

IPL 2023, MS Dhoni Practice in Chepauk Stadium: 'ये इंडिया का त्योहार है', जी हां आईपीएल (IPL 2023) के आगाज़ में अब बहुत ही कम दिन बचे हुए है और सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. ऐसे में बात हो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तो इस टीम के साथ फैंस का रिश्ता जग जाहिर है, लेकिन इस रिश्ते की अहम कड़ी है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जी हां माही (Mahi) ने अपनी  कप्तानी में जिस तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को संभाला है और अब तक आईपीएल में 4 बार चैंपियन भी बना चुके है. ऐसे में फैंस की धड़कन बन चुके धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस उतावले हो जाते है. बतौर खिलाड़ी माही के लिए ये आईपीएल का आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में माही और चेन्नई की टीम हर एक मुमकिन कोशिश में लगी है.

तभी तो जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 'थाला' एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर तैयारी कर रहे है और थाला के प्रैक्टिस (MS Dhoni Practice Viral Video) को देखने के लिए हज़ारो प्रशंसकों का हुजूम मैदान में पहुंच रहा है. CSK के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट (CSK Twitter) से जो वीडियो पोस्ट की गई है उसमे माही के मैदान में कदम रखते ही, 'धोनी,धोनी ' (Crowd Cheers MS Dhoni During Practice) की गूंज से पूरा मैदान चहक उठा और धोनी (MS Dhoni Practice Video in Chepauk Stadium) अपने ही अंदाज़ में हाथ में बल्ला लिए और हेलमेट पहने आगे बढ़ते रहे. मैदान का ये नज़ारा और धोनी........,धोनी....... (Dhoni, Dhoni) की गूंज से आपके भी रोंगटे खरे हो जायेंगे. 

आईपीएल अब 'होम एंड अवे' फॉर्मेट पर खेला जा रहा है. यानि आप अपने और विरोधी टीम दोनों के मैदान पर मुकाबले खेलेंगे और ऐसे में चेन्नई की टीम अपने चेपॉक स्टेडियम में कुल सात मुकाबले खेलेगी. पिछले सत्र में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तानी सौपी गई थी लेकिन फिर से धोनी (Dhoni Csk Captain) ने आखिरी के कुछ मुकाबले में कप्तानी की थी, लेकिन चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी,

Advertisement

Advertisement

अब माही के आखिरी आईपीएल (IPL 2023) की खबर जिस तरीके से चर्चाओं में है वो जीत के साथ विदा लेने की कोशिश करेंगे और साथ ही टीम में अब इंग्लैंड के बिस्फोटक खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes CSK) भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

*PAK vs AFG 2nd T20: Afghanistan ने रचा इतिहास, Pakistan के खिलाफ पहली अंतराष्ट्रीय सीरीज के जीत का ऐसे मनाया जश्न - Video

*Afghanistan के ऐतिहासिक सीरीज जीत पर Shaoib Akhtar ने Pakistan टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: BJP मंदिर प्रकोष्ठ के कई नेता AAP में हुए शामिल, 100 से ज्यादा सदस्यों ने बदला पाला