Year Ender 2023 Team India Performance: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह इस साल भारत का आखिरी मुकाबला था. टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला अगले साल 3 जनवरी से खेलेगी. भले ही भारत को इस साल के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम इंडिया ने इस साल कुछ शानदार प्रदर्शन किया है.
टेस्ट में ऐसा रहा प्रदर्शन
भारत ने इस साल कुल 8 टेस्ट मैच खेले. भारत ने साल की शुरुआत में पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. भारत से इस सीरीज के दो मैच जीते जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा वहीं एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था. इसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें एक मैच में टीम को जीत मिली जबकि टीम को एक में हार का सामना करना पड़ा. वहीं साल का आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला और उसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस साल कुल 3 टेस्ट जीते, जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए.
वनडे में ऐसा रहा प्रदर्शन
भारत ने इस साल एशिया कप और आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 को लगाकर कुल 35 वनडे मैच खेले. भारत भले ही वनडे विश्व कप नहीं जीत पाया लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और उसने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत ने इस साल एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया था. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज खेली थी और उसमें टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: टीम इंडिया ने हासिल किया खास मुकाम, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा, इस लिस्ट में बनाई जगह
टी20 में ऐसा रहा प्रदर्शन
भारत ने साल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. भारत ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें टीम को 2-1 से जीत मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली जिसमें टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली. भारत ने न्यूजीलैंड के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया को 3-2 से जीत मिली थी.
वेस्टइंडीज के बाद भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीद खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने इस साल ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था. एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जब अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. एशियाई खेलों में भारत ने नेपाल और बांग्लादेश को हराया था.
भारत ने इसके बाद वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की, जबकि भारत ने साल की आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी और यह सीरीज 1-1 से ड्रा पर छूटी थी. भारत ने इस साल कुल 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं, जबकि सात मैचों में उसे हार मिली है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द किया गया.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: "पूरे टेस्ट के दौरान..." भारत की हार पर भड़के सचिन तेंदुलकर, बताया आखिर कहां हुई टीम इंडिया से गलती