हर साल की तरह साल 2021 भी खत्म होने के कगार पर है. महज एक दिन बाद नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए साल का आगाज होगा. हर साल की तरह इस बार भी लोग नए साल में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर रहे हैं. इससे पहले जारी वर्ष में भी देश के कई होनहार युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था. इसमें से कई खिलाड़ी कामयाब भी रहे. बात करें साल 2021 में देश के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya):
बड़ौदा के 30 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या का इस साल भारतीय टीम के लिए ODI प्रारूप में खेलने का सपना पूरा हुआ. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में डेब्यू किया. उन्होंने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसके पश्चात् जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने टीम के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक अहम सफलता भी प्राप्त की.
IND vs SA : आखिरी दिन भारत को चाहिए 6 विकेट, साउथ अफ्रीका बारिश के भरोसे
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna):
साल 2021 में भारतीय टीम के लिए ODI प्रारूप में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी कर्नाटक के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में डेब्यू करते हुए विपक्षी टीम को एकदम से झकझोर कर रख दिया. कृष्णा ने इस मुकाबले में 8.1 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 54 रन खर्च करते हुए चार अहम विकेट चटकाए.
ईशान किशन (Ishan Kishan):
भारतीय टीम के लिए साल 2021 में एकदिवसीय प्रारूप में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर एवं सलामी बल्लेबाज ईशान किशन रहे. उन्होंने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपने ODI प्रारूप का पहला मुकाबला खेला. इस दौरान वह अपने पहले मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.
Big Bash League में ऐसा कभी नहीं हुआ, मैदान पर काफी देर तक बजती रही तालियां, देखें VIDEO
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):
भारतीय टीम के लिए साल 2021 में ODI प्रारूप में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी 31 वर्षीय मध्यक्रम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव रहे.उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना ड्रीम डेब्यू किया. बात करें इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मुकाबले में 20 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 31 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
राहुल चाहर (Rahul Chahar):
चाहर भी श्रीलंका टूर पर भारतीय टीम के लिए ODI प्रारूप में डेब्यू करने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च कर कुल तीन सफलता प्राप्त की.
SA vs IND: बुमराह ने फेंकी रॉकेट यॉर्कर बल्लेबाज के उड़े होश, फैन्स बोले- 'हमारा यॉर्कर किंग..'
कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gowtham):
गौथम को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ ODI प्रारूप के लिए भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. इस मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान दो रनों का योगदान दिया. वहीं जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने आठ ओवरों में 49 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की.
नितीश राणा (Nitish Rana):
भारतीय टीम के लिए साल 2021 में ODI प्रारूप में डेब्यू करने वाले सातवें खिलाड़ी नितीश राणा रहे. राणा ने श्रीलंका खिलाफ श्रीलंका दौरे पर अपने करियर का आगाज किया. बात करें इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बारे में तो वह इस मुकाबले में सात रन बनाने में कामयाब रहे.
कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya):
ODI प्रारूप में इस साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले आठवें खिलाड़ी 23 युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया रहे. उन्होंने श्रीलंका दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ अपना ड्रीम डेब्यू किया.
संजू सैमसन (Sanju Samson):
27 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन देश के लिए इस साल ODI प्रारूप में डेब्यू करने वाले नौवें खिलाड़ी रहे. उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि वह अपने पहले अर्धशतक से महज चार रन से चूक गए.
क्या हो गया है किंग कोहली को?
.