Year Ender 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया इस साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज नाम, देखें Video

देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर एवं क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने साल 2021 में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों एवं पांच गेंदबाजों का चुनाव किया है, जो इस प्रकार है...

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

साल 2021 के खत्म होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस साल क्रिकेट के मैदान में कई खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया. खिलाड़ियों के इसी उम्दा प्रदर्शन के आधार पर देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर एवं क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि इस साल यानी साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर कौन रहा. उन्होंने अपने वीडियो के माध्यम से इस साल के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का चयन किया है जो इस प्रकार हैं- 

आकाश चोपड़ा द्वारा चुने गए पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इस प्रकार हैं:

जो रूट (Joe Root):

आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के रूप में 30 वर्षीय इंलिश बल्लेबाज एवं कप्तान जो रूट को चुना है. रूट ने इस साल अपनी टीम के लिए खबर लिखे जानें तक 14* मैच खेलते हुए 25 पारियों में 64.33 की एवरेज से 1544 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्ला देश में ही नहीं विदेशों में भी जमकर चला है. बता दें रूट के बल्ले से इस साल अबतक छह शतक और दो अर्धशतक निकल चूके हैं.

Advertisement

स्टेडियम पार होते-होते रहे गई गेंद, लेकिन अगली गेंद पर वसीम जूनियर ने जो किया, देखें Video

रोहित शर्मा (Rohit Sharma):

आकाश चोपड़ा के लिस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम दूसरे स्थान पर स्थित है. शर्मा ने इस साल देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 11 मैच खेलते हुए 21 पारियों में 47.68 की एवरेज से 906 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.

Advertisement

ऋषभ पंत (Rishabh Pant):

भारतीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को चोपड़ा ने तीसरे स्थान पर रखा है. पंत ने देश के लिए विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी जीत में अहम योगदान दिया है. पंत के बल्ले से इस साल 11 मैच की 19 पारियों में 41.52 की एवरेज से 706 रन निकले हैं. 

Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने चुनी नई टीम, अब यहां करेंगे चौके-छक्कों की बरसात

लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne):

साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के रूप में चोपड़ा ने श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को चौथे स्थान पर रखा है. चोपड़ा का मानना है कि थिरिमाने ने इस साल ज्यादातर मुकाबले विदेशी जमीं पर खेले हैं. इस दौरान उनका रिकॉर्ड भी बेहतर रहा है. बता दें थिरिमाने के बल्ले से इस साल सात मैच की 13 पारियों में 50.69 की एवरेज से 659 रन निकले हैं. 

Advertisement

फवाद आलम (Fawad Alam):

चोपड़ा के इस खास लिस्ट में पाकिस्तानी 36 वर्षीय बल्लेबाज फवाद आलम का नाम पांचवें स्थान पर आता है. दरअसल आलम ने एक लंबे अंतराल के बाद जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है वह काफी सराहनीय है. यही नहीं वह क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए जबरदस्त रंग में भी नजर आए हैं. वह इस साल पाकिस्तान के लिए अबतक नौ मैच खेलते हुए 13 पारियों में 57.10 की एवरेज से 571 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं. 

यहां पढ़ें कौन हैं रोमारियो शेफर्ड? जिन्होंने पाकिस्तान दौरे पर मचाया धमाल

आकाश चोपड़ा द्वारा चुने गए पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज इस प्रकार हैं:

इस साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बाद भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञ ने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का भी चुनाव किया है. चोपड़ा द्वारा चुने गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आता है. इसके पश्चात् उन्होंने क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पांचवें नंबर पर भारत के मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रखा है. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: Versova Koliwada के मछुआरे की क्या है मांग? देखे इस रिपोर्ट में
Topics mentioned in this article