बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ और नोएडा में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं. मायावती नोएडा और लखनऊ के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी और दिल्ली स्थित अपने घर से श्रद्धांजलि देंगी. नोएडा में लगभग 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने का दावा बीएसपी ने किया है, जिसका नेतृत्व आकाश आनंद करेंगे.