Yashasvi Jaiswal: 'गुरु' का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास के पन्नों में अमर हो गए यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Created History: यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से बतौर लेफ्ट हैंडर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Created History: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से बतौर लेफ्ट हैंडर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा कोच गौतम गंभीर को पछाड़ा है. 43 वर्षीय गंभीर ने साल 2008 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कुल 1134 रन बनाए थे. वहीं पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 15वां रन पूरा करते ही यशस्वी ने यह खास उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. जारी साल (2024) में उनके नाम अब 1135 रन है. मौजूदा समय में वह मैदान में जमे हुए हैं. उम्मीद है रनों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

देश के लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए सर्वाधिक रन 

1135 रन - यशस्वी जायसवाल - साल 2024 
1134 रन - गौतम गंभीर - साल 2008

डेब्यू टेस्ट मैच में ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे यशस्वी जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में अपना पहला टेस्ट मुकाबला रोसाऊ में खेला था. इस दौरान पारी का आगाज करते हुए वह 387 गेंदों में 44.18 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला था. नतीजा यह रहा की टीम इंडिया यह टेस्ट मुकाबला 141 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही. टीम की इस जीत में यशस्वी के योगदान को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.

यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट करियर 

बात करें यशस्वी जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के लिए वह अपना 15वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 28 पारियों में 55.58 की औसत से 1445 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो दोहरा शतक, तीन शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 214 रनों का है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देख पूरी दुनिया झूमी, वॉन से लेकर मलिंगा तक, एक सुर में सबने बांधे तारीफों के पुल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: अपने सरल और सहज व्यक्तित्व से बन गए सबके 'मनमोहन'
Topics mentioned in this article