भीलवाड़ा के बानेरा थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के शक में एक 32 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई। शेरू सुसाडिया और मोहसिन डोल ने लांबिया पशु मेले से एक सांड खरीदा था, लौटते समय हमला हुआ। हमलावरों ने शेरू और मोहसिन पर लाठी-डंडों से प्रहार किया, शेरू गंभीर घायल होकर बाद में मृत हो गया।