यशस्वी जायसवाल ने नहीं खेला है एक भी ODI मुकाबला, फिर Champions Trophy में कैसे मिली जगह? रोहित शर्मा ने बताया

India Squad Announcement For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम में क्यों शामिल किया गया है? इसके पीछे की वजह रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

India Squad Announcement For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जैसा कि पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी आगामी टूर्नामेंट के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिल सकता है. ठीक वैसा ही हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा कैप्टन रोहित शर्मा ने उनके चुने जाने के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि हमने यशस्वी जायसवाल को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है. उन्होंने एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन उनके पास खेल की गुणवत्ता और क्षमता है. यही वजह है कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनका चुनाव किया है.

जबर्दस्त लय में चल रहे हैं यशस्वी

बात करें यशस्वी जायसवाल के बारे में तो उनका बल्ला मौजूदा समय में जमकर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां टीम के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हो रहे थे. वहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया था. यही वजह है कि चयनकर्ता भी रोहित, गिल और राहुल जैसे धुरंधर सलामी बल्लेबाजों के रहते उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाए. 

Advertisement

यशस्वी जायसवाल का 'लिस्ट ए' में प्रदर्शन 

यशस्वी जायसवाल ने जरुर देश के लिए अबतक कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है. मगर 'लिस्ट ए' में उनक प्रदर्शन काबिले तारीफ है. देश के लिए यहां उन्होंने अबतक कुल 32 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 32 पारियों में 53.96 की औसत से 1511 रन निकले हैं. 'लिस्ट ए' क्रिकेट में जायसवाल के नाम पांच शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:  

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'कुछ खास गेंदबाजी नहीं...' रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने बताया किन वजहों से सिराज और करुण नायर की हुई अनदेखी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Real Video: ऐसे हुई पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक? BLA ने जारी किया वीडियो
Topics mentioned in this article