IND vs SL: रिकॉर्ड कर रहा है यशस्वी जायसवाल का इंतजार, बन जाएंगे बड़ा कारनामा वाले साल के पहले बैटर

Yashasvi Jaiswal came closer to special achievement: यशस्वी जायसवाल ने 2024 में अबतक कुल 11 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 16 पारियों में 68.07 की औसत से 953 रन निकले हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Y

Yashasvi Jaiswal came closer to special achievement: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज (27 जुलाई) से हो रहा है. मैच के दौरान हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के ऊपर टिकी रहेंगी. दरअसल, आज के मुकाबले में 22 वर्षीय बल्लेबाज के बल्ले से 47 रन निकलते हैं तो वह जारी साल में यही 2024 में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन जाएंगे. 

यशस्वी जायसवाल ने 2024 में अबतक कुल 11 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 16 पारियों में 68.07 की औसत से 953 रन निकले हैं. जारी साल में वह 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. मौजूदा समय में वह 91.10 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे हैं. 2024 में जायसवाल के बल्ले से अबतक 96 चौके और 38 छकक निकले हैं. 

दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बैटर इब्राहिम जादरान का नाम आता है. जादरान ने जारी साल में अपनी टीम के लिए 25 मैच खेलते हुए 27 पारियों में 33.76 की औसत से 844 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं. 

2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बैटर 

953- यशस्वी जायसवाल - भारत 
844 - इब्राहिम जादरान - अफगानिस्तान
833- रोहित शर्मा - भारत 
833 - कुसल मेंडिस - श्रीलंका 
773 - रहमानुल्लाह गुरबाज - अफगानिस्तान 

यह भी पढ़ें- ''भारतीय टीम के एक कोच का दूसरे कोच को संदेश'', द्रविड़ के संदेश पर गंभीर हो गए भावुक, बात ही कुछ ऐसी है, VIDEO

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट