Yashasvi Jaiswal Century vs AUS: टीम इंडिया के नए युग के दमदार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ की पिच पर दमदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक को पूरा करने के लिए 205 गेंदों का सामना किया. जायसवाल के साथ मजबूत साझेदार के तौर पर खड़े रहे केएल राहुल 77 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी पारी ने पहले विकेट के लिये 201 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में कुल 248 रन की बढत बना ली है. इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
101 - एमएल जयसिम्हा, ब्रिस्बेन, 1967-68
113 - सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78
101* - यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024
ये तीनों ही शतक भारत की दूसरी पारी में आए
23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक (भारत)
4 शतक - 1971 में सुनील गावस्कर
4 शतक - 1993 में विनोद कांबली
3 शतक - 1984 में रवि शास्त्री
3 शतक - 1992 में सचिन तेंदुलकर
3 शतक - 2024 में यशस्वी जायसवाल
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय ओपनर केएल राहुल (110 रन) थे, जिन्होंने 2014-15 में एससीजी में शतक बनाया था.
23 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारत)
8 - सचिन तेंदुलकर
5 - रवि शास्त्री
4 - सुनील गावस्कर
4- विनोद कांबली
4- यशस्वी जयसवाल