WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की धोनी की तस्वीर, फैन्स के उड़ गए होश, चंद घंटों में हो गया वायरल

WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. WWE स्टार जॉन सोशल मीडिया पर जब कभी भी भारत से संबंधित कुछ पोस्ट करते हैं तो वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जॉन सीना ने शेयर की माही की तस्वीर

WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. WWE स्टार जॉन सोशल मीडिया पर जब कभी भी भारत से संबंधित कुछ पोस्ट करते हैं तो वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. ऐसा ही कुछ सीना ने इस बार किया है. दरअसल सीना ने भारत के महान कप्तान धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर शेयर की है जो कुछ ही समय में वायरल हो गया है. जॉन ने तस्वीर शेयर की लेकिन कोई कैप्शन नहीं लिखा है. अचानक से धोनी की तस्वीर शेयर कर जॉन सीना भारत में ट्रेंड करने  लगे. खासकर सोशल मीडिया पर धोनी के फैन्स लगातार कमेंट कर इस बारे में बातें कर रहे हैं. WWE सुपरस्टार ने जो तस्वीर धोनी की शेयर की है जिसमें माही किसी से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते नजर आ रहे हैं. 

IPL से मिलने वाला पैसा क्रिकेट के दूसरे फार्मेट को चलाने में अहम: रवि शास्त्री ने NDTV से कहा

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन
"टू लीजेंड्स इन वन फ्रेम," एक प्रशंसक ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया.

"एमएसडी ने जेसी से मुलाकात की," एक अन्य प्रशंसक ने लिखा.

"कुछ नहीं, सिर्फ दो दिग्गज हाथ मिला रहे हैं," एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट किया.

"व्हेन थाला मीट्स सीना," एक प्रशंसक ने लिखा, जबकि दूसरे ने फोटो को "हाथ मिलाते हुए दो दिग्गज" करार दिया.

उनादकट ने तूफानी पारी का Video किया शेयर, तो मचा बबाल, बोले, मैं तो बस ऐसे ही...'

धोनी की कप्तानी में सीएसके चौथी बार बना चैंपियन
पिछले महीने, एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए सीएसके को चौथी बार खिताब दिलाया तो वहीं दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम के मेंटॉर बने थे. हालांकि भारतीय टीम का सफर टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा और टीम सुपर 12 स्टेज से ही बाहर हो गई. 

अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. 17 नंवबर से पहला टी-20 मैच शुरू होगा.

VIDEO:  न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को दिया गया आराम

Featured Video Of The Day
Jeet Adani Wedding: जीत-दिवा की शादी पर Gautam Adani ने दिया दिल छू लेने वाला मैसेज
Topics mentioned in this article