महाराष्ट्र के कल्याण में पटाखे को लेकर हुए विवाद में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. पुलिस ने हंगामा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों की सूची में दो साल की बच्ची का नाम भी शामिल है. बच्ची के परिवार ने पुलिस से उसका नाम हटाने की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच जारी है.