WTC Final: स्टीव स्मिथ हो गए चोटिल, अब पूर्व कप्तान पर मंडरा रहा यह बड़ा खतरा

South Africa vs Australia, Final: स्मिथ के एक्स-रे की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन जो संकेत आ रह हैं, वो स्मिथ के लिए ठीक नहीं हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
South Africa vs Australia, Final: कंगारू पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ
लंदन:

steve smith becomes injured: दक्षिण अफ्रीका के  खेले जा रहे WTC Final का तीसरा दिन कंगारुओं के लिए खासा निराशाजनक रहा. मार्करम और कप्ता बवुमा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया, तो कोढ़ में खाज यह रहा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए. दाहिने हाथ की छोटी उंगली में कंपाउंड डिस्लोकेशन के बाद प्रीमियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को नजदीकी अस्पताल में एक्स-रे के लिए भेजा गया. लेकिन अब बड़ा  खतरा यह है कि स्मिथ दस दिन बाद विंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं. पारी के 20वें ओवर में जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया, तो स्मिथ उसे पकड़ने में विफल रहे, क्योंकि उनके पास प्रतिक्रिया करने के लिए ज्यादा समय नहीं था.

इसके तुरंत बाद स्मिथ सीधे मैदान से बाहर चले गए, जबकि किशोर सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में आए, लेकिन कुछ ओवर के बाद कोंस्टास को भी चिकित्सा की आवश्यकता पड़ी और उनकी जगह पर मैदान पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक, बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को लाया गया.

स्मिथ चाय के बाद के सत्र में मैदान पर वापस नहीं आए क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को ‘दाएं हाथ की छोटी उंगली में कम्पाउंड डिस्लोकेशन हुआ है.' सीए ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर उनका मूल्यांकन किया और एक्स-रे और आगे के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.'

Advertisement

डिस्लोकेशन का मतलब है कि स्मिथ का वेस्टइंडीज के उनके टेस्ट दौरे में खेलना स्पष्ट रूप से संदेहास्पद है, जो दस दिनों में शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया, जो वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप धारक है, के लिए राहत का एकमात्र स्रोत यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी बल्लेबाजी असाइनमेंट पूरे कर लिए हैं, जिसमें स्मिथ ने क्रमशः 66 और 13 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क की 58 रन की पारी और जोश हेजलवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की बदौलत 207 रन बनाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO-NASA का ऐतिहासिक NISAR Mission: Shri Harikota से लॉन्च, धरती की हर हरकत पर नजर | Space Mission
Topics mentioned in this article