WTC का फाइनल 7 जून को खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया का पहला बैच इंग्लैंड पहुंच चुका है. इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि पहले बैच में कोच राहुल द्रविड़, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और उमेश यादव इंग्लैंड पहुंचे हैं. आईपीएल (IPL) के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचेंगे. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड से भारतीय प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा रखी है. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों के साथ जेम्स एंडरसन (James Anderson) जैसे दिखने वाले एक सदस्य को देखकर फैन्स हैरान रह गए. फैन्स को यह यकीन नहीं हो रहा है कि, एंडरसन जैसे दिखने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ क्या कर रहा है.
रिकी पोटिंग ने चुनी भारत -ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग XI, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
फैन्स इसी उलझन को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करते नजर आए. किसी ने तस्वीर को देखकर रिएक्ट किया और यह लिखा कि 'टीम इंडिया ने एंडरसन को गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है.' सोशल मीडिया पर यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है.
वहीं, आपको बता दें कि जो शख्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ खड़ा है वह एंडरसन नहीं बल्कि भारत के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई हैं. देसाई को ही देखकर फैन्स कंफ्यूज हो गए और उन्हें इंग्लैंड का महान गेंदबाज मान बैठे. दरअसल, एक नजर में देसाई बिल्कुल एंडरसन की तरह ही दिख रहे हैं. जिसके कारण ही फैन्स कंफ्यूज हो बैठे.
WTC फाइनल सात से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा. भारत लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल खेलने वाला है. पिछले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था. इस बार देखना होगा कि क्या भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का बादसाहत हासिल कर पाने में सफल हो पाएगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन