इंदौर के भगीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी, पाइपलाइन लीकेज और सुधार की शिकायतें कम से कम 2022 से दर्ज थीं मध्य प्रदेश सरकार ने 2004 में एशियन डेवलपमेंट बैंक से जलापूर्ति सुधार के लिए 906 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था CAG ने 2013-18 के बीच 4481 पानी के नमूनों को BIS मानकों से नीचे पाया, पर कार्रवाई में भारी लापरवाही सामने आई