सदानंद दाते को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है, जो 2008 के मुंबई आतंकी हमले के नायक हैं. मुंबई आतंकी हमले वाली रात दाते ने मलाबार हिल से सीएसटी अस्पताल पहुंचकर आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला था. अजमल कसाब के फेंके हैंड ग्रेनेड से दाते गंभीर रूप से घायल हुए, बावजूद उन्होंने लड़ाई जारी रखी थी.