WTC Final मैच से पहले 'ओवल पिच' की बदल गई हालत, दिनेश कार्तिक ने दिखाया, Photos

WTC Final: द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल से पहले दिनेश कार्तिक ने पिच की झलक दिखाई है, जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ओवल की पिच की तस्वीर कार्तिक ने शेयर की

WTC Final 2023: Oval pitch report:  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final)  आज से यानी 7 जून से शुरू होगा, जो 11 जून तक चलेगा. बारिश ने बीच में दखल नहीं दिया तो मैच का मजा दोगुना होने की उम्मीद है. बता दें कि यह टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेला जाना है. जहां तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है. ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को जमकर खेलना होगा. वहीं, द ओवल में यह टेस्ट मैच होगा, ऐसे में वहां कि पिच कैसी है, इसको लेकर फैन्स के जेहन में जिज्ञासा बनी हुई है. लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने फैन्स के मन में उठ रहे जिज्ञासा को खत्म करने का काम किया है. 

कार्तिक इस टेस्ट चैंपियनशिप में कमेंटेटर के तौर पर इंग्लैंड में मौजूद हैं. ऐसे में कार्तिक ने द ओवल की पिच (Pitch report to records at The Oval, London)  की झलक फैन्स को दिखाई है. कार्तिक ने 2 दिन पहले भी ओवल की पिच की झलक दिखाई थी जिसपर काफी खास थी. जिसे देखकर फैन्स को यकीन हो गया था कि यह टेस्ट मैच भी 2 दिन में खत्म हो जाएगा. 

WTC 2023 Final, IND vs AUS: क्या दो स्पिनर्स के साथ उतरेगा भारत ? ऐसा बन रहा प्लेइंग XI का समीकरण

Advertisement

वहीं, अब टेस्ट मैच के आगाज से एक दिन पहले कार्तिक ने 'द ओवल ' पिच की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, लेटेस्ट पिच की तस्वीर में पहले के मुकाबले घास कम दिख रही है लेकिन फिर भी पिच पर घास ज्यादा ही हैं. ऐसे में अब यही उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मैच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वहीं, कार्तिक ने लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर लिखा है कि 'पहले के मुकाबले पिच पर घास कम दिख रही है. आपको क्या लगता है टॉस जीतने वाली टीम पहले क्या करना पसंद करेगी.'

Advertisement
Advertisement

द ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 7 मैच ड्रा रहे हैं. 

Advertisement

द ओवल में कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 7 टेस्ट मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है. 17 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 14 मैच ड्रॉ रहे हैं. 

द ओवल में भारत ने 2021 में जीता था टेस्ट
इस मैदान पर भारत ने साल 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर इंग्लिश टीम को 157 रन से हरा दिया था. ऐसे में भारत के पास जीत का अनुभव है. साल 1971 के बाद भारत ने पहली बार द ओवल में टेस्ट मैच जीतने का कमाल किया था. 

द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में जीता था टेस्ट
'द ओवल' में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2015 में जीत हासिल की थी. जब ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने एक पारी और 46 रन से हरा दिया था. 

ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c)स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

भारत संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल

Featured Video Of The Day
Diwali से पहले ही Delhi में खतरनाक लेवल पर AQI, हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'
Topics mentioned in this article