ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी WTC Final के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर है. ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. और यहां से उसे कंगारुओं का पहली पारी का कर्ज उतारने के लिए अभी 318 रन बनाने हैं. कुल मिलाकर टीम रोहित की राह में चैलेंज ही चैलेंज हैं. चलिए आप जान लीजिए कि वे 4 सबसे बड़े चैलेंज, जो टीम इंडिया की राह में मुंह उठाए खड़े हैं. और अगर भारत को इस मैच में आगे खुद को बचाना है, तो उसे हार हाल में इन 4 चैलेंजों से पार पाना ही होगा. चलिए जान लीजिए कि ये चार चुनौतियां कौन सी हैं
SPECIAL STORIES:
VIDEO: गेंद नागिन सी बलखाती स्टंप में जा घुसी, शुभमन गिल अवाक दर्शक की तरह देखते रह गए
1. फॉलोऑन बचा पाएगी टीम
दूसरे दिन भारत का स्कोर 3 विकेट पर 151 रन है. और यहां से भारत के सामने पहला सबसे बड़ा चैलेंज फॉलोऑन टालना है, जो कि बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा रहा. अगर भारत को इस टेस्ट में खुद को बचाना है, तो पहली शर्त यह है कि वह फॉलोऑन टाले. अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर टिके हुए हैं. और इन दोनों के बाद कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है. फॉलोऑन टालने के लिए टीम इंडिया को अभी भी 119 रन बनाने हैं. और 270 का आंकड़ा छूने के साथ ही फॉलोऑन का संकट दूर होगा.
2. बड़ी साझेदारी की दरकार
टीम इंडिया के शीर्ष चार सुपरस्टार बल्लेबाज बीस का स्कोर भी नहीं छू सके और यह बताने के लिए काफी हैं कि एक अहम बड़ी साझेदारी टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा चैलेंज हो चला है. फिलहाल रहाणे और केएस भरत से साझेदारी की उम्मीद है, लेकिन अगर भारत को मैच में खुद को बचाना है, तो साझेदारी स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसी करनी होगी. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी निभायी. और इसी से प्रेरणा लेते हुए भारतीय बल्लेबाजों को कुछ ऐसा या इसके आस-पास करना होगा, जो फिलहाल चैलेंज दिखायी पड़ रहा है
3. दूसरी पारी में कंगारुओं को जल्द समेटना
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया, जो भारत के लिए एक पॉजिटिव रहा. अगर तीसरे दिन भारत 270 का आंकड़ा छूकर फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहता है, तो इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अनिवार्य रूप से दूसरी पारी में भी बैटिंग करनी होगी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारुओं को दूसरी पारी में कम से कम स्कोर पर आउट करने का होगा
4. चौथी पारी का बैटिंग चैलेंज
भारत के सामने एक और बड़ी चुनौती दबाव के पलों में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना होगा. बल्लेबाजी का तरीका इससे भी तय होगा कि भारत के सामने कंगारू क्या स्कोर रखते हैं. लेकिन अगर यह स्कोर दो सौ के आस-पास भी होता है, तो इस स्कोर को पाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video