न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे WTC Final 2021 के आखिरी दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रवैये ने कई बार डराया. पंत को शुरुआत में जैमिसन (Kyle Jamieson) के खिलाफ जीवनदान मिला था, लेकिन उसके बाद से पंत ने मिश्रित रवैया दिखाया. जहां वह कई मौकों पर खासे डिफेंसिव दिखायी पड़े, तो वैगनर के खिलाफ पंत ने बेवजह कदमों का इस्तेमाल करके गेंद को बाहर पहुंचाने की कोशिश की. पंत 48 गेंदों पर लंच के समय 4 चौकों से 28 रन बनाकर नाबाद थे. बहरहाल, जहां कुछ कमेंटेटरों ने पंत के रवैये पर सवाल उठाया, तो सनी गावस्कर (Sunil Gavaskar) सहित बड़ी सख्या में फैंस ने उनकी एप्रोच की तारीफ की और देखते ही देखते पंत सोशल मीडिया पर छा गए. दरअसल कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा, वीवीएस लक्ष्मण सहित बाकी लोगों ने पंत की एप्रोच पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन ब्रेक के दौरान गावस्कर की राय पंत के समर्थन में आयी.
कोहली को जैमिसन ने फिर आउट किया, तो फैंस ने लंबू पेसर का कुछ ऐसे फनी memes से उड़ाया मजाक
गावस्कर ने लंच ब्रेक के दौरान कहा कि अगले सेशन में रन बनाने के लिए करो या मरो जैसी एप्रोच की जरूरत है. पंत की शैली यही रही है और इसी शैली के हिसाब से दूसरी पारी में जरूरी रन बनाए जा सकते हैं.
फैंस पंत से गाबा दोहराने की अपील कर रहे हैं...बोर्ड पढ़ लीजिए
WTC Final: जेमिसन ने विराट कोहली के साथ 'माइंड गेम' खेलकर किया आउट, सिर झुकाकर चलते बने..देखें Video
हर फैन पंत से उनकी नैसर्गिक एप्रोच की मांग कर रहा था
नील वैगनर के खिलाफ स्टेप आउट के बाद फैंस गेंदबाज की मनोदशा बयां कर रहे हैं
कमाल है! जो टिम साऊदी ने कर डाला, कपिल, बॉथम और सचिन भी नहीं कर सके
फैंस की मनोदशा समझ लीजिए
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.