WTC Final 2021: फाइनल में हार के बाद सोशल मीडिया एक सुर में बोला, राहुल हों कोच, रोहित हों कप्तान

WTC Final 2021: न्यूजीलैंड से फाइनल में मिली हार के बाद फैंस का गुस्सा बहुत ही भयावह है...यह अभी तक जारी है. और वास्तव में अगले कई दिन तक जारी रहेगा. टीम विराट की इंग्लैंड पर जीत ही इसे शांत कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राहुल द्रविड़ श्रीलंका जाने वाली वनडे टीम के कोच हैं
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के हाथों WTC Final में बुधवार को मिली हार के बाद फैंस में खासा रोष है. ये भावुक प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास मीम्स के जरिए या चंद लाइनों के जरिए निकाल रहे हैं, अपनी बात कह रहे हैं. बुधवार को आखिरी दिन चाय के समय जब न्यूजीलैंड को जब 120 रन की दरकार थी, तब ये चाहने वाले रवि शास्त्री के पीछे पड़ गए थे. और अब ये राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का नया कोच बनाने की मांग कर रहे हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि जुलाई में श्रीलंका में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में राहुल द्रविड़ को धवन की कप्तानी वाली टीम का कोच नियुक्त किया गया है. जाहिर है कि इस सीरीज पर फैंस की बारीक निगाह है. वहीं, बीसीसीआई ने द्रविड़ को जिम्मेदारी देकर एक तरह से रवि शास्त्री को संदेश भी दे दिया है. और अगर भारत श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन करता है, तो जाहिर है कि द्रविड़ के पक्ष आवाज और बुलंद होती चली जाएगी. बहरहाल आप देखिए कि द्रविड़ के पक्ष में फैंस कैसी गुहार लगा रहे हैं. एक धड़ा तो ऐसा है, जो कप्तान भी नया चाहता है.

WTC Final में भारत की हार के 5 अहम कारण, न्यूजीलैंड बना विश्व टेस्ट चैंपियन

द्रविड़ को कोच बनाने की मांग करना बताता है कि प्रशंसक कितने ज्यादा खफा हैं

Advertisement

द्रविड़ के पक्ष में आवाज बढ़ती ही जा रही है

Advertisement

WTC Final 2021: अब सोशल मीडिया पर बुमराह पर फूटा फैंस का गुस्सा, खरी-खोटी सुना रहे

द्रविड़ के साथ-साथ रोहित को भी कप्तान बनाने की मांग तेज हो चली है

Advertisement

ये देखिए

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Gold Reserves: स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के देशों में India कहां है? | NDTV Explainer