WTC Final 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया कि कैसे भारत अभी भी अपने पक्ष में कर सकता है हालात

WTC Final 2021: र्व ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि वर्तमान में जहां दोनों टीमें लगभग बराबरी पर खड़ी हैं, तो कोहली एंड कंपनी तेजी से अपने पक्ष में हालात बदल सकती है. स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत में चोपड़ा ने कहा कि मैच जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा नजदीकी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC Final 2021: पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

अगर यह कहा जाए कि साउथंप्टन में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2021) परिणाम के लिहाज से उत्साहहीन हो चला है, तो एक बार को बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. अब यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ चला है. भारत के पहली पारी के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 2 विकेट पर 101 रन है. बहरहाल, पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि वर्तमान में जहां दोनों टीमें लगभग बराबरी पर खड़ी हैं, तो कोहली एंड कंपनी तेजी से अपने पक्ष में हालात बदल सकती है. स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत में चोपड़ा ने कहा कि मैच जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा नजदीकी है.

WTC Final: शमी ने कवर ड्राइव खेलकर तोड़ा जेमिसन के हैट्रिक का सपना, फिर गेंदबाज ने किया ऐसा- Video

चोपड़ा बोले कि भारत तेजी से अपने पक्ष में यह मैच कर सकता है. मैं अभी भी कह रहा हूं कि निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड आगे नहीं है. हालांकि, स्कोरबोर्ड जरूर यह दिखा रहा है कि कीवी केवल 116 रन पीछे हैं. पूर्व ओपनर ने कहा कि न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में दूसरी पारी में कम से कम 100 के फायदे के साथ जाने की जरूरत है.  

Advertisement

WTC Final: भारतीय टीम के 'नई दीवार' से नाराज हैं डेल स्टेन, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली ये सलाह

Advertisement

चोपड़ा ने कहा कि अब अगर उन्हें मैच में आगे होना है, तो कीवियों को 216 रन और बनाने की जरूरत है. अगर, वे 150 रन बनाते हैं, तो वे आगे नहीं होंगे. और आप उन्हें अगले 150 रन के भीतर आउट कर सकते हैं. आपने भारत के साथ देखा कि एक समय वह 3 विकेट पर 146 रन था, लेकिन टीम विराट 217 रन पर सिमट गयीं.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha Parba 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल