ऋद्धिमान साहा ने 'धमकी' देने वाले पत्रकार के नाम के बारे में बीसीसीआई के सामने किया खुलासा

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साहा ने किया खुलासा

Wriddhiman Saha To BCCI: साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा धमकी देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है. तीन सदस्यीय समिति ने इस पत्रकार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये शनिवार को साहा से मुलाकात की. साहा ने यहां समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे जो कुछ पता था, मैंने वो सब समिति को बता दिया है. मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है. मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे. शेन वार्न की खोज 'टॉरनेडो' कामरान खान का भी दिल टूटा, 'आपने ही मुझे पहचान दी थी'

37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद साहा ने कुछ पत्रकारों के साथ बात करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके अलावा उन्होंने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली  को लेकर भी कमेंट किए थे. जिसके बाद एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू ने देने के कारण धमकी दी थी, जिसका स्क्रीनशॉट्स साहा ने शेयर किया था. 

दरअसल साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें जर्नलिस्ट ने धमकी भरे लहजे में कहा है, 'मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. अच्छा होगा. उन्होंने एक विकेटकीपर चुना है. कौन बेस्ट है. आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश की, जो मेरे हिसाब से सही नही है. आपको उसे चुनना चाहिए जो आपकी मदद कर सकता है. आपने मुझे कॉल नहीं किया. मैं इसे याद रखूंगा और आपका दोबारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा.' IND vs SL: बुमराह ने फिर से दोहराई 'डरावनी' गलती, देखकर कोच द्रविड़ का बिगड़ा मिजाज, देखें Video

वहीं पत्रकार के इन मैसेज को शेयर करते हुए साहा ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे योगदानों के बाद एक 'सम्मानित' पत्रकार से इन तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है! यहां से जर्नलिज्म खत्म.'

विराट कोहली ने पूरा किया 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: ऐसी तबाही कि जो चपेट में आया सब चकनाचूर..ड्रोन से देखें बर्बादी का मंजर