रिद्धिमान साहा ने छोड़ा बंगाल क्रिकेट टीम का WhatsApp Group, जानिए किस बात से हैं नाराज

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ मन मुटाव के बाद उन्होंने हालांकि अब इस राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला किया है. सीएबी के एक अधिकारी द्वारा राज्य रणजी टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने के बाद साहा ने घरेलू किकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बनाया है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ साहा का मन मुटाव
नई दिल्ली:

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा इस साल के शुरू से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. साहा भारतीय टीम से लगातार ड्रॉप होने के बाद पत्रकार के साथ झगड़ा और अब बंगाल क्रिकेट को छोड़ने का मन बना चुके हैं.  मीडिया में छपी खबरों की मानें तो गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों से पहले बंगाल टीम का व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिया है.  यह इस बात का संकेत हैं कि वे अब रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते.  बंगाल को झारखंड के खिलाफ 9 जून को रणजी मुकाबला खेलना है. 

यह पढ़ें- Video: विराट कोहली के इस क्लासिक शॉट पर 'दादा' भी हुए इम्प्रेस, सौरव गांगुली का ये रिएक्शन हुआ वायरल

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ मन मुटाव के बाद उन्होंने हालांकि अब इस राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला किया है. सीएबी के एक अधिकारी द्वारा राज्य रणजी टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने के बाद साहा ने घरेलू किकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि साहा बंगाल क्रिकेट के उस अधिकारी से सार्वजनिक रूप से उनके बयान के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- लखनऊ पर दबाव बनाने वाले Harshal Patel बनना चाहते हैं 'डेथ ओवर विशेषज्ञ'

आपको बता दें दरअसल बंगाल क्रिकेट के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवव्रत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहा की बंगाल क्रिकेट के लिए प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए जिसके बाद से वे नाराज चल रहे हैं. इतना ही नहीं साहा ने आईपीएल के क्वालीपायर मैच से पहले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं यहां गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, इसलिए मेरा घरेलू मैदान मोटेरा स्टेडियम है. मैं अब केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ नहीं हूं, ऐसे में ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं है.

Advertisement

मुख्य कोच राहुल द्रविड ने साहा को स्पष्ट कर दिया कि वे ऋषभ पंत के साथ टीम में एक युवा विकेटकीपर को तलाश रहे हैं, ऐसे में उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर साहा ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए हमेशा टीम पहले है और व्यक्तिगत प्रदर्शन नहीं है। मैं (भारत टीम) चयन के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि हम यहां क्वालीफायर मुकाबले को खेलने आए हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में अब कैश कांड, क्या बदलेगा चुनाव या कुछ करेगा EC? | Election Cafe