WPL Auction 2023: यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

Women's Premier League Auction 2023: भारतीय महिला खिलाड़ियों पर नीलामी में बरसी रकम पाकिस्तानी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WPL Auction 2023:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय महिला क्रिकेटरों पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ के!
  • क्रिकेट जगत में मिली रकम की हो रही जोर-शोर से चर्चा
  • स्मृति मंधाना अभी तक सबसे महंगी खिलाड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मुंबई में चल रही वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2022) में खिलाड़ियों की नीलामी में जहां स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा सहित कई बड़े भारतीय नामों पर जमकर पैसा बरसा, तो वहीं एक भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी ऐसी भी रही, जिसका स्टारडम स्मृति और शेफाली के स्तर का भले ही न हो, लेकिन उसने पैसों के मामले में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मेजबान पुरुष क्रिकेटरों को मिलने वाले बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि पीएसएल में पाकिस्तान के सबसे महंगे क्रिकेटर उसके टी20 उपकप्तान शादाब खान हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है.  शादाब खान को इस्लामाबाद युनाइटेड ने एक लाख सत्तर हजार डॉलर (1,40,65,460 भारतीय रुपये) में खरीदा था, लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग में भारतीय पेसर रेनुका सिंह ने शादाब खान सहित एक नहीं, कई पाकिस्तानी बड़े नामों को पानी पिला दिया है.  

SPECIAL STORY:

इन 3 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

मंधाना ने पैसे में पाकिस्तान कप्तान बाबर को मीलों पीछे छोड़ा, जानें आजम की PSL से कमायी

यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

पीएसएल में बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सालाना फीस की बात करें, तो  हैदरअली को भारतीय रकम में करीब एक करोड़ चालीस लाख, फखर जमां को एक करोड़ सात लाख, उसके स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी करीब करोड़ सात लाख और पेसर नसीम शाह को भी इतनी ही रकम मिलती है. लेकिन इन सभी को रेनुका सिंह ने मीलो पी छोड़ दिया. 

रेनुका सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एक करोड़ पचास लाख रुपये में खरीदा है. और रेनुका सिंह को मिलने वाली रकम की सोशल मीडिया पर चर्चा जोर-शोर से चल रही है. वैसे जब नीलामी चल रही है, तो यहां कई ऐसी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं, जो पाकिस्तानी सितारों को मात दे सकती हैं. और इनमें सबसे ऊपर नाम श्वेता सहरावत का है, जो पिछले दिनों खत्म हुए अंडर-19 विश्व कप में एक बड़ी स्टार बल्लेबाज के रूप में उभरीं.

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

Featured Video Of The Day
Bhediya Attack: 4 जिलों में आदमखोर का खौफ! Akhilesh vs Yogi | ऑपरेशन आदमखोर | UP Jungle Terror